चिली में 2,289 नए कोविड-19 मामले दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

सैंटियागो, 4 जनवरी (आईएएनएस)। चिली में पिछले 24 घंटों में 2,289 नए कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं। स्वास्य मंत्रालय के अनुसार अब यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,18,191 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि इन नए मामलों के रविवार को 43 लोगों की कोरोना के कारण जानें भी गईं। इसके बार मरने वालों का आंकड़ा 16,767 हो गया है।


साथ ही मंत्रालय ने कहा कि 5,84,457 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि 16,620 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। पिछले 7 दिनों में यहां 24 प्रतिशत संक्रमण बढ़ गया, वहीं पिछले दो हफ्तों की बात करें तो संक्रमण में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

781 लोग आईसीयू में हैं। इनमें से 614 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 62 लोगों की हालत गंभीर है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, आशंका है कि इस महीने महामारी की दूसरी लहर आ सकती है। स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने कहा कि महामारी को काबू करने के उपायों और प्रतिबंधों का पालन करना बहुत अहम है। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की प्रक्रिया अभी जारी है।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)