चीन 2021 में फीफा क्लब वर्ल्ड कप की मेजबान करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

शंघाई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन 2021 में होने वाले फीफा क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को बढ़ाकर 24 कर दिया जाएगा। फीफा काउंसिल की गुरुवार को यहां बैठक हुई जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

टूर्नामेंट 2021 में जून और जुलाई के बीच खेला जाएगा। मैचों के वेन्यू का चयन फीफा और चीनी संघ करेगा।


फीफा ने कहा कि प्रत्येक संघ से क्वालीफाई करने वाले क्लबों को निर्धारित करने के लिए मॉडल को फीफा और छह संघों के बीच बातचीत के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।

क्लब वर्ल्ड कप में फिलहाल, कुल सात टीमों खेलती हैं जिसमें यूरोपीय चैम्पियंस लीग की विजेता भी शामिल होती है। कतर अगले साल होने वाले विश्व कप की मेजबानी करेगा।

फीफा ने 2019-22 के बीच महिला फुटबाल में भी एक अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।


फीफा काउंसिल की अगली बैठक अलगे साल मार्च 12-13 को होगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)