चीन : 4 नए वायरस डिटेक्शन उत्पादों को मंजूरी

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 27 जनवरी (आईएएनएस)| नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन (एनएमपीए) ने कोरोनावायरस के परीक्षण के लिए रविवार को चार नए उत्पादों को मंजूरी दे दी। प्रशासन ने यह जानकारी दी। रीजेंट परीक्षण किटों और विषाणु के सीक्वेंसिंग सिस्टम समेत इन उत्पादों से इसकी इलाज प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे आगे चलकर वायरस डिटेक्शन उत्पादों की आपूर्ति बढ़ने की उम्मीद है।

इसबीच एनएमपीए ने उत्पादों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रांतीय ड्रग नियामकों को इनके उत्पादन की निगरानी सघन करने का आग्रह किया है।


प्रशासन ने कहा कि इस बीमारी पर रोक लगाने के लिए वह आगे भी ड्रग्स और मेडिकल डिवाइसेज को विशेष मंजूरी देना जारी रखेगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)