एनबीए दिग्गज ब्रायंट और उनकी बेटी की हवाई दुर्घटना में मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 27 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्व एनबीए स्टार कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी सहित नौ लोगों की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। समाचार एजेन्सी सिन्हुआ ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “यह जानकर बहुत दुख हो रहा है कि कोबी ब्रायंट और चार अन्य लोगों की कैलिफोर्निया कैलाबास में हुए इस एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई।”

दिवंगत ब्रायंट 41 साल के थे और लॉस एंजेलिस लेकर्स के लिए खेल चुके थे। वह पांच बार एनबीए चैंपियन और 18 बार ऑल स्टार रह चुके थे।


ट्वीट में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर का रिमोट फेल हो गया और वह करीब सुबह 10 बजे नीचे आ गया।

लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ एलेक्स विलानुएवा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हेलीकॉप्टर में नौ लोग सवार थे, जिसमें एक पायलट और आठ यात्री थे।

टीएमजी ने कहा है कि ब्रायंट कम से कम तीन लोगों के साथ अपने निजी हेलीकॉप्टर में यात्रा कर रहे थे, तभी यह अचानक नीचे आ गिरा।


रिपोर्ट के अनुसार, ब्रायंट की 13 साल की बेटी गियाना की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई है। ब्रायंट अपनी बेटी के साथ बॉस्केटबॉल मैच के लिए जा रहे थे, तभी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्ट हो गया।

इस बीच, अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने कहा है कि वह हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्ट होने की जांच करेगी।

रविवार शाम ग्रैमी समारोह का आयोजन भी होना था, जहां ब्रायंट लॉस एंजेलिस लेकर्स के लिए एनबीए मैच खेला करते थे। ग्रैमी समारोह के प्रसारण होने से पहले ही ब्रायंट की याद में एक मिनट का शांति मौन रखा गया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)