चीन ‘बेल्ट एंड रोड’ ऊर्जा बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देगा

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो के प्रधान चांग चैन ह्वा ने 20 सितंबर को कहा कि चीन ‘वन बेल्ट, वन रोड’ ऊर्जा बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि चीन विदेशी तेल के आयात पर निर्भर है, इसलिए चीन आयातित ऊर्जा के विविध विकल्प पर ध्यान देगा। चांग ने मीडिया से कहा कि “बीते 70 सालों में चीन ने दूसरे देशों के साथ ऊर्जा सहयोग करने की भरसक कोशिश की है। बेल्ट एंड रोड का निर्माण करने के चलते चीन के बहुत से ऊर्जा उपकरणों का दूसरे देशों में प्रवेश किया गया है। चीन ने बेल्ट एंड रोड ऊर्जा सहयोगी संबंधों को बढ़ाकर शांघाई सहयोग संघ के तहत ऊर्जा क्लब, चीन-रूस ऊर्जा वाणिज्य मंच, जी-20 ऊर्जा मंत्री सभा, एपेक ऊर्जा मंत्री बैठक और अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा रूपांतर मंच आदि अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों का समर्थन किया है। चीन ने कुल 58 अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सहयोग मुद्दे स्थापित किए हैं और 33 बहुपक्षीय सहयोग संरचनाओं में भाग लिया है।”

चांग के अनुसार, “चीन ने यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, फ्रांस और फिनलैंड आदि देशों के साथ हरित ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा और नवीन ऊर्जा आदि के संदर्भ में सहयोग और आदान-प्रदान किया। और स्वच्छ ऊर्जा, स्मार्ट ग्रिड और स्मार्ट ऊर्जा के क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय नियमों और मानकों के अनुसार बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।”


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)