चीन के मुक्त व्यापार पायलट क्षेत्र बनाने की योजना जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। एक शक्तिशाली आर्थिक पावरहाउस बनने की ओर कदम बढ़ाते हुए चीन ने 21 सितंबर को देश की राजधानी बीजिंग, मध्य चीन के हुनान प्रांत और पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में मुक्त व्यापार पायलट क्षेत्र बनाने की योजना जारी की। इस योजना के तहत चीन देश में निवेश वातावरण में सुधार, व्यापारिक सुविधा को बढ़ावा, वित्तीय सेवा और मानवीय संसाधन के परीक्षण को बढ़ावा देगा।

जहां तक बात बीजिंग में मुक्त व्यापार पायलट क्षेत्र के क्षेत्रफल की है, तो वह 119.68 वर्ग किलोमीटर का होगा, जिसमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सेवाओं और उच्च-अंत उद्योगों के लिए तीन क्षेत्र शामिल हैं। जबकि हुनान और अनहुई में मुक्त व्यापार पायलट क्षेत्र क्रमश: 119.76 वर्ग किलोमीटर और 119.86 वर्ग किलोमीटर तक फैलेगा। इसके अलावा, पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत में मुक्त व्यापार पायलट क्षेत्र का विस्तार करने की योजना भी जारी की गई है।


दरअसल, मुक्त व्यापार पायलट क्षेत्र बनाना चीन के लिए एक बड़ा कदम है। इस योजना के तहत विदेशी निवेश के प्रवेश के लिए बाधाओं को कम करने के साथ-साथ स्थानीय संस्थाओं को अधिकार सौंपे जाएंगे। बीजिंग पूर्व-स्थापना राष्ट्रीय उपचार और विदेशी निवेश के लिए एक नकारात्मक सूची की प्रणाली को लागू करेगा, साथ ही व्यापार सुगमता में सुधार लाएगा, और उन क्षेत्रों में सेवा व्यापार के उपयोग पर प्रतिबंध को सीमित करेगा जहां स्थितियां अनुमति देती हैं।

मुक्त व्यापार पायलट क्षेत्र में लोगों को विदेशों में शेयर निवेश करने की अनुमति दी जाएगी और प्रतिभूति से बौद्धिक सम्पदा की गारंटी की जाएगी। साथ ही ऐसे क्षेत्र में आरएमबी के सीमा-पार व्यापार की अनुमति भी दी जाएगी।

देखा जाए तो पूंजी वित्तीय क्षेत्र के खुलेपन का भी विस्तार करेगी। यह प्रतिभूति निवेश कोष के लिए अभिरक्षा सेवाओं का संचालन करने के लिए अधिक विदेशी बैंकों को योग्यता प्रदान करेगा, साथ ही सीमा-पार वित्तीय सेवाओं को विकसित करने के लिए योग्य चीनी बैंकों को प्रोत्साहित करेगा।


इसके अलावा, यह सीमा-पार आरएमबी की सुविधा और प्रमुख उद्योगों में विदेशी मुद्रा को बढ़ावा देगा। बीजिंग शहर केंद्रीय बैंक के डिजिटल मुद्रा अनुसंधान संस्थान को एक फिनटेक केंद्र स्थापित करने, एक डिजिटल मुद्रा पायलट क्षेत्र और एक डिजिटल वित्तीय प्रणाली का निर्माण करने का समर्थन करेगा।

बीजिंग तकनीकी नवाचार और अपने सेवा क्षेत्र और डिजिटल अर्थव्यवस्था के खुलेपन को बढ़ावा देने के लिए बोली लगाने में डिजिटल व्यापार और बिग डेटा विनिमय के लिए एक पायलट क्षेत्र बनाने की भी योजना बना रहा है। चीन में विदेशियों के लिए काम और निवास परमिट के लिए अनुमोदन प्रक्रिया का अनुकूलन करेगा, साथ ही विदेशी प्रतिभाओं के लिए वास्तविक समय में चिकित्सा व्यय का निपटान करेगा।

योजना के अनुसार, देश की राजधानी बीजिंग बौद्धिक संपदा व्यापार केंद्र भी स्थापित करेगी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को अनुसंधान एवं विकास केंद्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। यह बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बीजिंग ताशिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संयुक्त विकास को बढ़ावा देकर एक विश्व-स्तरीय विमानन हब का निर्माण करेगा।

(अखिल पाराशर, चाइना मीडिया ग्रुप)

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)