चीन-किरिबाती कूटनीतिक संबंध बहाल

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र में किरिबाती के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री तनीति मामौ के साथ ‘चीन लोक गणराज्य और किरिबाती गणराज्य के बीच कूटनीतिक संबंधों की बहाली की संयुक्त विज्ञप्ति’ पर हस्ताक्षर किए। चीन लोक गणराज्य और किरिबाती गणराज्य दोनों देशों की जनता के हित और इच्छा के अनुसार राजदूत स्तरीय कूटनीतिक संबंधों को बहाल करेंगे।

दोनों देशों की सरकारें मानती हैं कि प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करते हुए एक दूसरे पर आक्रमण न करने, अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करने, समानता और आपसी लाभ, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के आधार पर द्विपक्षीय मित्रवत संबंधों का विकास किया जाएगा।


किरिबाती के राष्ट्रपति ने कहा कि किरिबाती सरकार मानती है कि विश्व में केवल एक चीन है। किरिबाती सरकार अब ताइवान के साथ तथाकथित ‘कूटनीतिक संबंधों’ को तोड़ेगी और वचन दिया कि ताइवान के साथ कोई भी सरकारी संबंध और सरकारी आवाजाही नहीं की जाएगी।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)