वांग यी पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री किसिंजर से मिले

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने न्यूयार्क में अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर से मुलाकात की। वांग यी ने कहा कि चीन और अमेरिकी के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के मौके पर चीनी जनता डॉ. किसिंजर द्वारा चीन-अमेरिकी संबंधों को आगे बढ़ाने में दिए गए ऐतिहासिक योगदान का सक्रिय मूल्यांकन करती है। चीन-अमेरिका संबंध एक बार फिर चौराहे पर है। अमेरिका के भीतर कुछ लोग चीन को प्रतिद्वंद्वी मानते हुए दोनों देशों के संबंधों को तोड़ने वाली विचारधारा पेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह बहुत खतरनाक है। चीन अमेरिका के साथ न संघर्ष, न टकराव, पारस्परिक सम्मान, सहयोग को साकार करना चाहता है, समान रूप से समन्वय, सहयोग और स्थिर द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना करना चाहता है। चीन को आशा है कि वह अमेरिका के साथ एक ही दिशा की ओर आगे बढ़ेगा, आपसी सम्मान के आधार पर मतभेदों का प्रबंध और नियंत्रण करेगा, आपसी लाभ और हित पर आधारित सहयोग का विस्तार करेगा, चीन-अमेरिका संबंध को स्वस्थ स्थिर रूप से आगे बढ़ाएगा। आशा है कि डॉक्टर किसिंजर चीन और अमेरिका के बीच आदान-प्रदान और सहयोग की मजबूती के लिए लगातार सेतु की भूमिका निभाएंगे।


किसिंजर ने कहा कि अमेरिका-चीन संबंध विश्व शांति और समृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। दोनों देशों के बीच सहयोग अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में मौजूद समस्याओं के समाधान के लिए हित में है। अमेरिका और चीन को अलग नहीं होना चाहिए। दोनों पक्षों को संपर्क और समन्वय को मजबूत करना चाहिए। रचनात्मक बातचीत के माध्यम से मतभेदों को दूर करना चाहिए, ताकि संघर्ष से बचा जा सके। उन्होंने कहा, “मैं अमेरिका-चीन संबंधों के विकास को आगे बढ़ाने में निरंतर प्रयास करता रहूंगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)