चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2788 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना वायरस: अमेरिका में महामारी से एक दिन में 884 लोगों की मौत

बीजिंग | चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,788 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 78,824 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि चीन के 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से गुरुवार को कोरोनोवायरस संक्रमण के 327 नए मामले सामने आने और 44 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, हुबेई प्रांत में 41, बीजिंग में दो और एक शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स में एक की मौत हुई। आयोग ने कहा कि गुरुवार को 452 और संदिग्ध मामले सामने आए। गुरुवार को, ठीक होने के बाद 3,622 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 394 घटकर 7,952 हो गई।


चीन में गुरुवार के अंत तक कोरोनावायरस संक्रमण के कन्फर्म मामलों की कुल संख्या 78,824 तक पहुंच गई और 2,788 लोगों की मौत हो चुकी है। आयोग ने कहा कि 2,308 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। ठीक होने के बाद कुल 36,117 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

आयोग ने कहा कि 656,054 लोगों के संक्रमित रोगियो के करीबी संपर्क में होने का पता चला, उनमें से 10,525 को चिकित्सा निगरानी के बाद गुरुवार को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 65,225 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं।

गुरुवार के अंत तक, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में दो मौतों सहित 93 मामलों की पुष्टि हुई, मकाओ एसएआर में 10 और ताइवान में एक मौत सहित 32 मामलों की पुष्टि हुई। हांगकांग में 26 मरीजों, मकाऊ में आठ और ताइवान में छह को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)