चीन में रेलगाड़ी पटरी से उतरी, 6 मरे

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| चीन के हेनान प्रांत में एल्युमिनियम अयस्क ले जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और एक घर से टकरा गई। इस दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है।

 गोंगयी के प्रचार विभाग ने शुक्रवार को कहा कि एल्युमिनियम कॉरपोरेशन ऑफ चाइना की लॉजिस्टिक्स सहयोगी इकाई की एक शाखा के स्वामित्व वाली रेलगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और रेलगाड़ी गोंगयी शहर में एक ग्रामीण के घर से टकरा गई। इस दुर्घटना में चालक दल के चार सदस्य और दो किसान लापता हैं।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तलाशी और बचाव अभियान शुक्रवार सुबह समाप्त हो गया और इस दौरान चालक दल के चार सदस्यों और दो ग्रामीणों के शव बरामद हुए।

रेलगाड़ी में 25 डिब्बे थे, जिनका कुल वजन 2,350 टन था। दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)