चीन में विदेशी निवेश सुरक्षा समीक्षा विधि जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग, चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 19 दिसंबर को विदेशी निवेश सुरक्षा समीक्षा विधि जारी की।

इस विधि में कुल 23 धाराएं हैं, जो कि समीक्षा के लिए विदेशी निवेश के प्रकार, समीक्षा संस्था, समीक्षा दायरा, समीक्षा प्रक्रिया, समीक्षा के बाद निर्णय के कार्यान्वयन और निगरानी, विधि के उल्लंघनों के निपटान आदि विषयों के बारे में निर्धारित किये गये हैं। इस कदम से समीक्षा कार्य के मानकीकरण, सटीकता और पारदर्शिता में सुधार किया गया, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर प्रभाव कम होगा और निवेश के लिए विदेशी निवेशकों की सक्रियता तथा उनके वैध अधिकारों व हितों की रक्षा की जाएगी। संबंधित समीक्षा विधि का कार्यान्वयन इसके जारी होने से लेकर 30 दिनों बाद औपचारिक तौर पर शुरू किया जाएगा।


संबंधित अधिकारी के मुताबिक, बाहरी जोखिम बढ़ने के समय विदेशी निवेश सुरक्षा समीक्षा विधि से तीन संकेत मिले हैं। पहला, भविष्य में चीन खुलेपन के दौरान जोखिम की रोकथाम और नियंत्रण पर ज्यादा महत्व देगा। दूसरा, चीन का खुलापन और ऊंचे स्तर तक पहुंचेगा, इस दौरान न तो रूकेगा और न ही पीछे हटेगा और तीसरा, भविष्य में चीन अधिकारों की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वीकृत प्रणालियों और नियमों के उपयोग पर अधिक ध्यान देगा।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)