चीन महामारी रोकने में सफल होगा : चीनी परिषद

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 26 जनवरी (आईएएनएस)| चीनी राज्य परिषद ने कहा कि न्यू कोरोनोवायरस निमोनिया प्रकोप के मद्देनजर केंद्रीय प्रकोप रोधी कार्य दल के नेतृत्व में महामारी की रोकथाम का पूर्ण रूप से प्रयास किया जा रहा है।

  चीनी परिषद ने कहा कि नए चीन की स्थापना से बीते 70 सालों में चीनी विशेषता वाली समाजवादी व्यवस्था कायम हुई है। हूपेइ प्रांत के वूहान शहर में उत्पन्न न्यू कोरोनोवायरस निमोनिया प्रकोप को रोकने में चीन सरकार के तेज, कुशल, खुला और पारदर्शी कदमों की विश्व में व्यापक प्रशंसा की गई है।


विश्व मीडिया ने भी इस बात की रिपोर्ट दी है कि वूहान शहर में छह दिनों के भीतर एक अस्थायी अस्पताल का निर्माण किया गया है। न्यूजीलैंड के एक नेटिजन ने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा, “चीन दुनिया को चौंकाने में कभी नहीं रुका, यही सच्चा नेतृत्व है! यही प्रभावी नेतृत्व है!”

ब्रिटेन के बीबीसी के एक लेख ‘चीन 6 दिनों में एक अस्पताल का निर्माण कर सकता है’ में कहा गया है कि क्योंकि चीन सरकार सभी नौकरशाही बाधाओं को दूर कर सामाजिक संसाधनों को जुटा सकती है।

देश में 1.4 अरब जनसंख्या की शक्ति एकजुट होकर महामारी को रोकने के लिए महाशक्ति बन गई है।


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)