चीन ने बीबीसी के प्रसारण पर लगाया बैन

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 12 फरवरी (आईएएनएस)। बीबीसी वल्र्ड न्यूज द्वारा प्रसारित चीन संबंधी रिपोटरें ने चीन के प्रसारण और टीवी ब्यूरो के संबंधित नियमों का गंभीर उल्लंघन किया है। जिसके चलते बीबीसी पर चीन में प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

बीबीसी ने समाचारों की सत्यता और निष्पक्षता की आवश्यक शर्तों का भी उल्लंघन किया है। साथ ही बीबीसी द्वारा जारी विभिन्न रिपोटरें से चीन के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा है और चीन की राष्ट्रीय एकता भी कमजोर हुई है। बीबीसी चीन में प्रसारण करने वाले विदेशी चैनलों की आवश्यक शर्तों को पूरा नहीं करता है।


इसके चलते एनआरटीए ने चीन में बीबीसी का प्रसारण रोकने का आदेश दिया है। और चीन ने बीबीसी पर अगले साल तक प्रसारण के लिए आवेदन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

चीन के राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन प्रशासन (एनआरटीए) ने 11 फरवरी को इस बात की घोषणा की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)