चीन ने शिंग यून नंबर 2 उपग्रह सफलता से प्रक्षेपित किया

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग,12 मई (आईएएनएस)। चीन ने च्यू छुए उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में क्वे चो नंबर 1 वाहक रॉकेट से शिंग यून नंबर 2 01/02 उपग्रह सफलता से प्रक्षेपित किया। उपग्रह को निर्धारित कक्षा में पहुंचाया जा चुका है।

एयरोस्पेस शिंग यून प्रौद्योगिकी कंपनि लिमिटेड ने इस बार के शिंग यून नंबर 2 01/02 उपग्रह का अनुसंधान और विकास किया। वह अंतर-उपग्रह लेजर संचार प्रौद्योगिकी और कम लागत वाली वाणिज्यिक उपग्रह प्लेटफार्म प्रौद्योगिकी का सत्यापन करेगा और प्रारंभिक रूप से इंटरनेट ऑफ थिंग्स का प्रदर्शन अनुप्रयोग भी करेगा।


क्वे चो नंबर 1 वाहक रॉकेट मुख्य रूप से कम कक्षा वाले छोटे उपग्रहों के लिए प्रक्षेपण सेवाएं प्रदान करता है। उसने यह नवीं बार उपग्रह छोड़ने का कार्य किया।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)