चीन : शी चिनफिंग ने देश को दीं वसंत त्योहार की शुभकामनाएं

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 21 जनवरी (आईएएनएस)| युन्नान प्रांत का निरीक्षण दौरा कर रहे चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने खुनमिंग अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र पधारकर वसंत त्योहार के पहले बाजार आपूर्ति और देसी-विदेशी मालों की बिक्री की स्थिति के बारे में जाना और वहां मौजूद लोगों के साथ स्नेहपूर्ण बातचीत की, साथ ही इस मौके पर देश की विभिन्न जातियों की जनता को वसंत त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।

  उन्होंने कहा, “मूषक वर्ष में वसंत त्योहार आने वाला है। इस मौके पर मैं देश की जनता, हांगकांग, मकाओ, थाईवान के देश बंधुओं और प्रवासी चीनियों को वसंत त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैं हमारे देश को नए साल में अच्छा मौसम, ओजस्वी, समृद्ध, शांत और स्थिर होने की दुआ करता हूं।”


शी ने कहा, “मैं सभी लोगों को अमन-चैन, सकुशल और खुश रहने की दुआ करता हूं। मेरी कामना है कि आप लोग स्वस्थ रहें, आप लोगों के समग्र घरवाले सुखमय जीवन व्यतीत करें, सौहार्द की भावना रखें, कार्य में प्रगति करें और सब कुशल मंगल हो।”

(साभार : चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)