चीन : विश्व में सबसे ऊंचाई वाली ट्राम का प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| विश्व में सबसे ऊंचाई वाली ट्राम का प्रदर्शन लाइन यानी पश्चिमी चीन के छींगहाई प्रांत के हाईशी स्टेट के दलींगहा शहर में नई ऊर्जा ट्राम प्रदर्शन लाइन और इसकी सहायक परियोजना का निर्माण पूरा हो गया है।

  यह परियोजना वर्ष 2016 के नवम्बर में शुरू हुई थी, जो पश्चिमी चीन में बनी पहली आधुनिक ट्राम लाइन मानी जाती है। 15.3 किलोमीटर लम्बी इस ट्राम लाइन के 19 स्टेशन और एक आधार उपलब्ध हैं, जो रेल स्टेशन, शहरी क्षेत्र और पुराने नगर से जुड़ता है। साथ ही इस ट्राम लाइन के निर्माण से दलींगहा शहर में पर्यटन के विकास को भी बढ़ावा दिया जाएगा।


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)