इस देश में जेल के कैदियों को मिल रही ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा, ऐसे कर पाएंगे शॉपिंग

  • Follow Newsd Hindi On  
उत्तर प्रदेश के मस्जिद में विस्फोट मामले में इमाम सहित 4 गिरफ्तार

जेल में रहने की सजा किसी के लिए भी आसान नहीं होती। सजा के तौर पर कैदियों से काम कराये जाते हैं। उन्हें अपनी मर्जी से कुछ करने की छूट नहीं होती। लेकिन अब जेल के कैदियों को एक बड़ी सुविधा मिलने वाली है। उन्हें कैदी अब ऑनलाइन शॉपिंग भी कर पाया करेंगे।

जी हां, सजा के लिए जेल में रह रहे कैदी भी अब अन्य लोगों की तरह शॉपिंग कर पाएंगे। हां बस वे शॉपिंग के लिए बाहर नहीं जा सकेंगे।बल्कि, वे यह शॉपिंग ऑनलाइन स्टोर से कर पाएंगे। दरअसल, चीन ने अपने देश की जेलों में रह रहे कैदियों को यह सुविधा दी है। इस सुविधा के तहत वहां के कैदी हर महीने 3 हजार तक की ऑनलाइन शॉपिंग कर पाया करेंगे।


बता दें की चीन में इस वर्ष जनवरी के महीने में गुआंगडोंग जेल प्रशासनिक ब्यूरो ने कोंगहुआ जेल में एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ चलाया था। यह पायलट प्रोजेक्ट जनवरी से अप्रैल महीने तक चला था। कैदियों ने 4 लाख रुपये की खरीदारी कर करीब 13,000 ऑर्डर दिए। इसके सफल होने के बाद कैदियों को अब ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा दी जा रही ।है इसके तहत जेल की एक बिल्डिंग में खास सेक्शन बनाया गया है, जहां जाकर कैदी ऑनलाइन शॉपिंग कर पाया करेंगे। इसके तहत कैदी फिंगर प्रिंट के जरिए शॉपिंग मशीन में लॉग इन करके सिगरेट, खाने का सामान, कपड़े आदि 200 सामान खरीद सकते हैं।

इससे पहले पायलट प्रोजेक्ट में कैदी अधिकारी को सामान की लिस्ट बना कर दिया करते थे, जिसमें काफी समय लग जाता था। इसे ही देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा शुरू की गई। यह सुविधा काफी हद तक कैदियों के जीवन को आसान बनाएगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)