चीनी वेंटीलेटर उद्यम बीएमसी का उत्पादन जोरों पर

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। पेइचिंग यी ह च्या ये चिकित्सा तकनीक लिमिटेड कंपनी (बीएमसी) वेंटीलेटर का उत्पादन करती है। इस फरवरी से विश्व भर में कोविड-19 महामारी के फैलाव के साथ बीएमसी ने इटली, अमेरिका, भारत और नाईजीरिया समेत अनेक देशों में लगभग बीस हजार वेंटीलेटर का निर्यात किया है और अब भी दसियों हजार सेट के आर्डर हैं। कंपनी का उत्पादन जोरों पर है ताकि बाजार की मांग को पूरी की जाए।

अमेरिकी जोंग हापकिंस युनिवर्सिटी के अनुमान के अनुसार अमेरिका में लगभग 10 लाख लोगों को वेंटीलेटरों की जरूरत है, लेकिन स्थानीय अस्पतालों में सिर्फ 1 लाख 60 हजार वेंटीलेटर हैं। यूरोपीय संघ आयोग ने जानकारी दी कि पूरे यूरोप में वेंटीलेटरों के प्रति सिर्फ 10 प्रतिशत मांग पूरी की जा सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिम्मेदार व्यक्ति ने बताया कि विश्व में वेंटीलेटर का बड़ा अभाव मौजूद है। चीन विश्व में एक बड़ा वेंटीलेटर उत्पादक है, जिसकी उत्पादन क्षमता विश्व का एक पांचवां भाग है। अब सीएमसी समेत चीनी वेंटीलेटर कंपनियां वैश्विक मांग पूरी करने के लिए अथक कोशिश कर रही हैं।


बीएमसी की उप महाप्रबंधक चेन पेइ के परिचय के अनुसार महामारी के दौरान उसकी कंपनी को 27 जनवरी को उत्पादन की बहाली की अनुमति मिली। इस फरवरी के शुरू में कर्मचारियों के अभाव से बीएमसी एक दिन दो सौ से तीन सौ वेंटीलेटर बना सकती थी। सामान्य उत्पादन होने के बाद अब वह एक दिन में 1200 वेंटीलेटर का निर्माण कर सकती है।

उल्लेखनीय बात है कि बीएमसी के वेंटीलेटर का स्वदेशीकरण दर 90 प्रतिशत से अधिक है। इसी कारण विदेशों में महामारी फैलने से उस के उत्पादन पर कम असर पड़ा।

गुणवत्ता प्रबंधन और मानक अध्ययन की विशेषज्ञ के नाते चेन पेइ ने कहा कि यह महामारी हमारे व्यवसाय के लिए एक बड़ी चुनौती है। हमें व्यवस्थित रूप से उत्पाद की गुणवत्ता, गुणवत्ता मानक, बौद्धिक संपदा अधिकार पर सोचना चाहिए। बीएमसी के वेंटीलेटर 180 से अधिक देशों व क्षेत्रों में बिकते हैं। महामारी के दौरान उसे ग्राहकों से कोई शिकायत नहीं मिली।


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)