कर्नाटक में कोरोना के 29 नए मामले, कुल संख्या 474 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक में कोरोनावायरस के 29 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 474 हो गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, “शुक्रवार शाम 5 बजे तक, राज्य में कुल मिलाकर 474 मामले सामने आए हैं। 18 मरीजों की मौत हुई है और 152 मरीज ठीक हुए हैं।”


पिछले 24 घंटों में, सात रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिली जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 145 से से बढ़कर 152 हो गई।

304 सक्रिय मामलों में से, एक गर्भवती महिला सहित 299 रोगी चिन्हित अस्पतालों में आइसोलेटेड हैं और स्थिर हैं जबकि पांच आईसीयू में हैं।

29 नए मामलों में, बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 19, बागलकोट में 3, रायबाग, बेलगावी और विजयपुरा में दो-दो और चिकबालापुरा, तुमकुरु और मांड्या में एक-एक हैं।


शुक्रवार को होंगासंद्र मामले में संक्रमित 55 वर्षीय शख्स के संपर्क में आए 11 और लोग पॉजिटिव निकले हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)