चिराग पासवान ने नीतीश को बताया मौकापरस्त, कहा-पीएम का आशीर्वाद पाकर लालू की शरण में न चले जाएं सीएम

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: नीतीश कुमार ने अपने आखिरी चुनाव का किया ऐलान तो चिराग ने कहा - फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?

लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party)) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इस बार चिराग ने अब नीतीश पर बीजेपी (BJP) से विश्वासघात करने का आरोप लगाया है।

चिराग ने ट्विटर पर लिखा, ”पिछली बार आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के आशीर्वाद से आदरणीय नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर पीएम के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन बैठें। इस बार कहीं आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर फिर से आदरणीय लालू प्रसाद जी के शरण में ना चले जाएं साहब।”



चिराग ने लिखा, ”नीतीश कुमार ने साज़िशन बीजेपी को पिछली बार लड़े 157 सीट के जगह कम सीटें दी है। आज नीतीश जी को 121 सीटें चाहिए थी वहीं अपने राजनैतिक गुरु आदरणीय लालू यादव के साथ 101 पर मान गए थे लेकिन बीजेपी के साथ इन्हें 101 सीट से ज़्यादा चाहिए, इन्होंने पहले बिहार को ठगा और अब बीजेपी को।”

इसके साथ ही पासवान ने आगे कहा, ”जो भीतरघात आदरणीय नीतीश जी ने लोकसभा के चुनाव में लोजपा से किया था वही अब वह बीजेपी के साथ कर रहे हैं। लोजपा के जैसे बीजेपी के एहसानो को भूल मत जाइएगा। मात्र अपने कुर्सी की रक्षा के लिए बिहार के 5 वर्ष बर्बाद किया साहब ने।”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)