चुनौतीपूर्ण शिविर में टीम के नजरिए से खुश : मरेन

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन ने कहा है कि उनकी टीम ने शनिवार को खत्म हुए राष्ट्रीय शिविर में अच्छी फिटनेस पाने के लक्ष्य को हासिल किया है।

मरेन ने कहा, हमारा एक लक्ष्य फिटनेस में सुधार करना था और हमने यह हासिल किया। बीते कुछ सप्ताह में हमने जूनियर पुरुष टीम के साथ भी कुछ सत्र अभ्यास किया और अपनी टीम की तेजी, गेंद को संभालने की स्किल्स पर काम किया। एक टीम के तौर पर हमने जो प्रगति की है उससे हम खुश हैं।


टीम ने फरवरी से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है लेकिन कोच को लगता है कि उनकी टीम अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक में बेहतर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।

मरेन ने कहा, हमने इस समय का उपयोग करने में अच्छा काम किया है और हमारा मुख्य लक्ष्य ओल्म्पिक है। हमें उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में हम कुछ मैच खेलेंगे और यह हमें बताएगा कि हम कहां खड़े हुए हैं। इसके बाद हम इन टूर पर अपने प्रदर्शन को देखते हुए ओलम्पिक खेलों से पहले अपने आप में सुधार कर सकते हैं।

–आईएएनएस


एकेयू-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)