Madhya Pradesh : सिंगरौली में बनेगी हवाईपट्टी, शिवराज ने वर्चुअल भूमि-पूजन किया

  • Follow Newsd Hindi On  

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में हवाईपट्टी बनाई जाएगी, इससे यहां विकास के नए द्वार खुलेंगे। इस हवाईपट्टी का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को वर्चुअल भूमि-पूजन किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि सिंगरौली के समग्र विकास के लिए प्रारंभ कार्यो को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। इसे आदर्श स्मार्ट सिटी भी बनाया जाएगा। यहां हवाईपट्टी सिर्फ एक हवाईपट्टी न होकर प्रगति की नई और महत्वपूर्ण शुरुआत है। इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी। इस हवाईपट्टी को सुविधा युक्त हवाईअड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि इसका पूरा लाभ क्षेत्र को प्राप्त हो। देश के प्रमुख नगरों से जुड़कर अब इस क्षेत्र को पर्यटन, रोजगार और औद्योगिक विकास की दृष्टि से स्थान मिल सकेगा।


मुख्यमंत्री चौहान ने निवास से रिमोट द्वारा सिंगरौली एयर स्ट्रिप का वर्चुअल भूमि-पूजन करते हुए कहा कि अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठ सकता है। मध्यम वर्ग या निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को भी हवाईयात्रा की सुविधा मिल सकती है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, सिंगरौली सिंगापुर बनेगा। हम सभी ने मिलकर सिंगरौली के विकास की योजना बनाई है। सिंगरौली जिले ने प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति की है। प्रदेश का खनिज राजस्व सर्वाधिक इस क्षेत्र से प्राप्त होता है। इसके साथ ही यहां 15 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन भी हो रहा है। सबसे सस्ती बिजली सिंगरौली सासन प्लांट से एक रुपया 19 पैसे की दर से मिलना शुरू हुई। कोयला खदानों से रोजगार के अवसर बढ़े हैं। यहां 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, इस दिशा में प्रयास बढ़ाए जाएंगे। सिंगरौली प्रदेश और देश का प्रमुख पावर हब है।

मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा कि सिंगरौली में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज प्रारंभ करने, सीधी सिंगरौली सड़क मार्ग के शीघ्र निर्माण हेागा।


कहा जा रहा है कि सिंगरौली हवाईपट्टी के निर्माण से क्षेत्र के विकास में नए आयाम जुड़ेंगे। खजुराहो सहित पन्ना नेशनल पार्क और अन्य स्थानों को देखने देशी-विदेशी पर्यटक आ सकेंगे। सिंगरौली के उद्योग जगत को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार उद्यमियों का विकास में सहयोग भी प्राप्त करेगी।

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर से वीडियो कांफ्रेंस द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा कि औद्योगिकीकरण, ऊर्जा, कोयला उत्खनन के लिए प्रसिद्ध सिंगरौली में लोक निर्माण विभाग हवाईपट्टी का निर्माण कार्य कर रहा है। एयर कनेक्टिविटी से उद्यमियों, पर्यटकों के आने-जाने के अलावा विभिन्न गंभीर रोगियों को भी दिल्ली, बनारस, लखनऊ आदि के चिकित्सा संस्थानों में भेजकर उपचार का लाभ दिलवाने में यह हवाईपट्टी उपयोगी सिद्ध होगी।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)