ICSE, ISC Results 2020 LIVE Updates: आईसीएसई 10वीं-आईएससी 12वीं के रिजल्ट जारी, पढ़ें लाइव अपडेट

  • Follow Newsd Hindi On  
ICSE, ISC Results 2020 LIVE Updates: आईसीएसई 10वीं-आईएससी 12वीं का रिजल्ट आज, पढ़ें लाइव अपडेट

CISCE ISCE & ISC result 2020: काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज दोपहर 3 बजे कक्षा 10वीं यानी आईसीएसई (ICSE 10th result 2020) और 12वीं यानी आईएससी (ISC 12th result 2020) के परिणाम घोषित कर दिए। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं। इस रिजल्ट से संबंधित हर अपडेट आपको इस खबर में मिलता रहेगा।

Result Direct Link


बोर्ड परीक्षा के अंक और पास सर्टिफिकेट बोर्ड द्वारा आधिकारिक नोटिस के अनुसार, डिजी लॉकर के माध्यम से परिणाम के घोषित होने के 48 घंटे बाद उपलब्ध होंगे।

ICSE/ISC result 2020 : घर बैठे मिलेगी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट, जानें किस तरह करें अप्लाई

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण फरवरी और मार्च में होने वाली CISCE परीक्षा स्थगित हो गई थी, जिसके बाद पिछले महीने बची हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। जिन परीक्षाओं का आयोजन नहीं हुआ है, उनके लिए अंक आंतरिक मूल्यांकन मोड द्वारा दिए जाएंगे। यदि कोई छात्र संतुष्ट नहीं है, तो उनके पास बाद में परीक्षा के लिए फिर से उपस्थित होने का विकल्प होगा।

ICSE Board 10th & 12th result 2020 Live Updates:


Live Blog

3:33PM 10 Jul, 20
ऐसा रहा दिल्ली-एनसीआर का रिजल्ट

- दिल्ली-एनसीआर में ICSE की परीक्षा 5,134 स्टूडेंट्स ने दी थी जिसमें से 5118 पास हुए हैं।- दिल्ली-एनसीआर में ISC की परीक्षा 2,634 स्टूडेंट्स ने दी थी जिसमें से 2578 पास हुए हैं।

3:31PM 10 Jul, 20

ICSE/ ISC रिजल्ट की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। यानी इस साल टॉपरों का ऐलान नहीं होगा।

3:28PM 10 Jul, 20
कितने बच्चे हुए पास?

- ICSE में इस वर्ष 2,07,902 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2,06,525 पास हुए हैं। - ISC में इस वर्ष 88,409 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 85,611 पास हुए हैं।

3:03PM 10 Jul, 20
ISC / ICSE result 2020: रिजल्ट जारी

सीआईएससीई ने आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का रिजल्ट जारी किया। 

3:02PM 10 Jul, 20
कुछ देर में रिजल्ट

अब से बस कुछ ही देर में आईसीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा करेगा। रिजल्ट जारी होते ही उसके डायरेक्ट लिंक्स इस खबर में दिए जाएंगे। उस लिंक से आप एक क्लिक में रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

2:43PM 10 Jul, 20
कहां-कहां देखें रिजल्ट

बोर्ड अपनी वेबसाइट cisce.org पर दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी करेगा। आप सीधे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद उसका डायरेक्ट लिंक आपको इस खबर में भी दिया जाएगा।

2:42PM 10 Jul, 20
रिचेंकिंग के लिए कैसे करेंगे अप्लाई

काउंसिल मे रिचेंकिंग के लिए अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर ही प्रोविजन दिया है। रिचेंकिंग उन परीक्षाओं की होगी जो लिखित में आयोजित हुईं थी। इनके लिए स्टूडेंट्स को 1000 रुपए प्रति पेपर फीस देनी होगी। इसके अलावा करियर पोर्टल पर स्कूल के हेड भी रिचेंकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रिचेंकिंग ऑनलाइन मॉड्यूल रिजल्ट जारी होने के 7 दिन तक ही खुला रहेगा।

2:41PM 10 Jul, 20
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट

पिछले साल आईसीएसई में 98.54 प्रतिशत छात्र हुए थे, जबकि आईएससी परीक्षा का रिजल्ट 96.52 प्रतिशत रहा था। पिछले साल परीक्षा के परिणाम 7 मई को जारी हो गए थे। इस साल कोरोना वायरस के कारण रिजल्ट में देरी हुई है।

2:40PM 10 Jul, 20
पास होने के लिए चाहिए कितने अंक

परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक हासिल करने की आवश्यकता होगी।

2:39PM 10 Jul, 20
SMS से कैसे पाएं ISC / ICSE result 2020

अगर वेबसाइट से रिजल्ट देखने में दिक्कत आए तो आप एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट पा सकते हैं। इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर अपनी ICSE या ISC के साथ यूनीक आईडी टाइप करें और 09248082883 पर भेज दें।

10वीं (ICSE) रिजल्ट के लिए टाइप करें -ICSE *******

12वीं (ISC) रिजल्ट के लिए टाइप करें -ISC *******

(ध्यान दें: यहां ******* की जगह आपको अपनी यूनीक आईडी लिखनी है।)

2:38PM 10 Jul, 20
ISC / ICSE result 2020: कैसे देखें रिजल्ट

  • सीआईएससीई (CISCE) की वेबसाइट पर जाएं।
  • अपने क्लास ISCE / ISC 2020 result में से एक सेलेक्ट करें। उसके रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा। यहां स्टूडेंट्स अपनी यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज कर सबमिट करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)