कर्नाटक में फिर सियासी संकट, कांग्रेस MLA इस्तीफा देकर हुए गायब

  • Follow Newsd Hindi On  

कर्नाटक में एक बार फिर सियासत का संटक देखने को मिल रहा है। दरअसल सोमवार को गठबंधन सरकार को  उस समय बड़ा झटका लगा जब विजयनगर से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक आनंद सिंह अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर गायब हो गए हैं। उनकी पार्टी के लोग उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। आनंद सिंह बेल्लारी जिले की विजयनगर सीट से विधायक हैं।

विधायक ने कुछ बोलने से किया इनकार

गौरतलह बै कि कांग्रेस विधायक ने इस्तीफे के कारण पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि इस्तीफा देने के बाद वो मीडिया के सामने आए थे। लेकिन वहां उन्होंने केवल इतना कहा कि वो राज्यपाल से मिलने के बाद ही कुछ इस बारे में बता पाएंगे।


सरकार बनाने की संभावनाएं तलाशूंगाः येदियुरप्पा

अब कर्नाटक बीजेपी के मुखिया बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस एमएलए के इस्तीफे के बाद कहा कि अगर आपसी कलह के चक्कर में जनता दल (सेक्यूलर) की सरकार गिर जाती है तो वो अपनी सरकार बनाने के मौके तलाशेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी मध्याव‌धि चुनाव की पक्षधर नहीं है। अगर सरकार बनने की स्थिति बनती है तो एक बार फिर कर्नाटक में स्‍थायी सरकार बनाने का रुख करेंगे।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही लगातार कर्नाटक में राजनीति संकट के बादल छाए हुए हैं। पहले सीएम कुमारस्वामी ने सबको यह कहकर चौंका दिया कि बतौर सीएम उन्हें रोजाना सरकार चलाने में काफी दर्द हो रहा है। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने राज्य में मध्यावधि चुनाव की बात कर के सबको चौंका दिया था। इससे कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा था, क्योंकि कांग्रेस इस सरकार को अभी गिराने के पक्ष में नहीं है।

पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव की मंशा को सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन समन्वय समिति के प्रमुख सिद्धरमैया ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने पूरे विश्वास से कहा कि फिलवक्त राज्य में कोई मध्यावधि चुनाव नहीं होने जा रहा है।


संपर्क में नहीं हैं इस्तीफा देने वाले विधायक

कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार ने पूरे मसले पर सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यह समाचार सुनने के बाद से वो लगातार आनंद सिंह से संपर्क करने की कोशिश रहे हैं। उनका कहना है कि आनंद सिंह के इस्तीफे ने कांग्रेस को झटका दिया है। उन्होंने कहा, ”यह कांग्रेस के लिए झटका है. मैं विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर यह जानने की कोशिश करूंगा इस्तीफा सही है या इसमें कोई और गणित है।”

अमेरिका गए हैं कुमारस्वामी

सीएम कुमारस्वामी कर्नाटक में गहराते राजनीतिक संकट के दौरान मौजूद नहीं है। इन दिनों वो एक निजी यात्रा पर अमेरिका गए हुए हैं। जबकि विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने कहा है कि उन्हें ऐसे किसी इस्तीफे की अभी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें ये सूचना मीडिया के जरिये ही मिलीं. उनकी आनंद सिंह से कोई मुलाकात भी नहीं हुई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)