Bihar Election 2020: कांग्रेस ने BJP पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप, जाले उम्मीदवार मशकूर का किया बचाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Congress defended its party candidate Maskoor Usmani from the Jale Vidhan Sabha

Bihar Election 2020: बिहार में पहले चरण का मतदान इस महीने की 28 तारीख को होने जा रहा है। ऐसे में राज्य में सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं।कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर तीन गठबंधनों के साथ चुनाव में उतरने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया।

कांग्रेस प्रवक्ता ने जाले से कांग्रेस द्वारा मशकूर को टिकट दिए जाने पर हुए विवाद को लेकर कहा कि बीजेपी चुनाव में नफरत फैलाने काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी नफरत की फैक्ट्री में विवाद की तैयारी कर रही है। हमारे जाले उम्मीदवार ने जिन्ना की विचारधारा का कभी साथ नहीं दिया।


यहां तक कि जब मशकूर उस्मानी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पढ़ाई कर रहे थे, तो तब भी उन्होंने एएमयू, संसद और बॉम्बे उच्च न्यायालय से जिन्ना के तस्वीर हटाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। लेकिन इसके बावजूद भी देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कभी इसका जवाब नहीं दिया।’

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है, ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिंदू-मुसलमान का चुनाव है, ये चुनाव नए तेज बनाम फेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है, ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है।

अगर हम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाते हैं तो हम तीनों कृषि विरोधी कानूनों को समाप्त करने के लिए पहले विधानसभा सत्र में एक विशेष विधेयक पारित करेंगे।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘बीजेपी तीन गठबंधनों में चुनाव लड़ रही है, एक गठबंधन है जेडीयू और भाजपा का जो आपको नजर आता है।


दूसरी ओर एक गठबंधन है भारतीय जनता पार्टी (BJP) और लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) का जो आप समझते हैं और एक गठबंधन है भाजपा (BJP) और ओवैसी साहब का। इन तीनों ही गठबंधन के साथ बीजेपी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उतरी है।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)