CPP बैठक : सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया

  • Follow Newsd Hindi On  
Sonia's term as interim president ends amid crisis in Congress

कांग्रेस के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों की पहली बैठक में सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया है। कांग्रेस सांसदों की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। कांग्रेस पार्टी के सभी 52 लोकसभा सांसद और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य भी संसदीय दल की बैठक में शामिल हैं। सीपीपी की बैठक संसद के सेंट्रल हॉल हुई। जिसमें संसद के आगामी सत्र के लिए रणनीति भी तय की गई। संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद सोनिया गांधी ने वोटरों को धन्यवाद दिया ।

गौरतलब है कि बीते 25 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद यह पहली आधिकारिक बैठक थी। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शिरकत किया। कार्यसमिति की बैठक के दौरान राहुल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। कांग्रेस कार्यसमिति पहले ही उनके इस्तीफे की पेशकश खारिज कर चुकी है और सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर उन्हें पार्टी के हर स्तर पर ढांचागत बदलाव लाने के लिए अधिकृत किया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)