बिहार : एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने से दुखी, कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार : एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने से दुखी, कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

विनोद शर्मा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शर्मा ने इसका कारण कांग्रेस द्वारा एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने को बताया है। उन्होंने कहा कि सेना ने बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर हमला करके शौर्य का काम किया है, लेकिन पार्टी ने सबूत मांग कर जन भावना को आहत किया। इस कारण जनता कांग्रेस को पाकिस्तान का एजेंट समझने लगी है। मेरे लिए पार्टी से बढ़कर देश है, इसलिए कांग्रेस में तीस साल लंबे राजनीतिक सफर के बाद इस्तीफा दे रहा हूं।

क्या कहा विनोद शर्मा ने

विनोद शर्मा ने ये भी कहा कि “मैं आने वाले दिनों में राष्ट्रहित की भावना वाली पार्टी में जाऊंगा। जिस दल के लिए देश सर्वोपरि होगी उसी पार्टी को प्राथमिकता दूंगा। हालांकि सामाजिक जीवन में भी अपना समय बिता सकता हूं, जरुरी नहीं कि कोई पार्टी ही ज्वाइन करूं।“


गौरतलब है कि विनोद शर्मा पिछले तीस सालों से कांग्रेस के साथ थे। प्रवक्ता के पद पर भी रहे। वो छात्र कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर भी थे। महासचिव के तौर पर भी उन्होंने पार्टी में काम किया। हाल ही में उन्हें कांग्रेस की जम्बो कमिटी में प्रवक्ता पद पर फिर से लाया गया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)