शिवसेना में शामिल होंगी कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी, पार्टी से नाराज होकर दिया था इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  
शिवसेना में शामिल होंगी कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी, पार्टी से नाराज होकर दिया था इस्तीफा

कांग्रेस की धाकड़ प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी आज शिवसेना का दामन थाम लेंगी। प्रियंका ने पहले ट्विटर अकाउंट से अपने नाम के आगे से प्रवक्ता शब्द हटाया और अब उन्होंने नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बदसलूकी से निराशा जाहिर की थी।

क्या था मामला?

प्रियंका पिछले दिनों यूपी के मथुरा में थीं। यहां राफेल डील को लेकर हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभद्र व अमर्यादित व्यवहार किया था। जिस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संज्ञान में लेकर कार्यकर्ताओं के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की। हालांकि बाद में घटना का खेद प्रगट करने पर कार्रवाई को निरस्त कर दिया। इस पूरे मसले पर अफसोस प्रकट करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने अपना दुख जाहिर किया।


प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, ”बड़े ही दुख की बात है कि पार्टी मारपीट करने वाले बदमाशों को अधिक वरीयता देती है, बजाय जो खून पसीने के साथ काम करते हैं। पार्टी के लिए मैंने अभद्र भाषा से लेकर हाथापाई तक झेली, लेकिन फिर भी जिन लोगों ने मुझे पार्टी के अंदर धमकी दी, उनके साथ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं’।’

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रवक्ता के तौर पर प्रियंका चतुर्वेदी बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना करती रही हैं। वैसे मोदी सरकार की आलोचना तो सहयोगी दल शिवसेना शिवसेना ने भी खूब की है। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में प्रियंका बीजेपी के रवैये पर पहले की तरह मुखर रहती हैं या गठबंधन धर्म निभाते हुए मौन रहेंगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)