बंगाल चुनाव के बीच Corona की चपेट में आए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और इलेक्शन कमिश्रर राजीव कुमार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली। देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) और कमिश्नर राजीव कुमार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। दोनों अधिकारी अब वर्चुअल मोड में कार्य कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को कराने के लिए दोनों अधिकारियों की ओर से नियमित तौर पर ऑनलाइन बैठकें की जा रही है। यह जानकारी निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने दी है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार घर से ही जरूरी कार्य कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग के सूत्रों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव होने पर ही दोनों अधिकारी पहले की तरह कार्य कर रहे हैं। जिससे पश्चिम बंगाल की चुनावी तैयारियों पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। बीते 13 अप्रैल को सुनील अरोड़ा के रिटायरमेंट के बाद सुशील चंद्रा ने मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला था।


Sushil Chandra

बता दें कि देश में पिछले कुछ समय से दो से ढाई लाख केस रोजाना आ रहे हैं। इससे देश में कोरोना संक्रमण के हालात का पता चलता है। केंद्र सरकार में भी लगातार बैठकों के जरिए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)