Coronavirus Updates: अबतक देश में आए कोरोना के 1834 मामले, 144 हुए ठीक

  • Follow Newsd Hindi On  
Nearly 1 lakh new cases of Covid-19 revealed in 48 hours in India

कोरोना वायरस अबतक दुनियाभर के लगभग 200 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। जिसमें से करीब 9 लाख लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) पाया गया है। वहीं, लगभग 45 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा पौने दो लाख लोग ठीक भी हुए है।

भारत में इस वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए कई दिन पहले लॉकडाउन किया गया था। हालांकि इसके बावजूद भी ये रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना (Coronavirus)के अबतक 1,834 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 41 लोगों की जान चली गई है। जबकि 144 लोग ठीक हुए हैं।


वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट से अलग मीडिया की माने तो यहीं आकड़ा 2000 से ऊपर बताया जाता है। जबकि मरने वालों की संख्या 55 से ऊपर है।

कोरोना वायरस के मामले अन्य राज्यों की तुलना महाराष्ट्र में सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। आज 2 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे से 2 और बुलढाणा जिले से 1 कोरोना के साथ कोरोना की संख्या बढ़कर 338 हो चुकी है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)