Coronavirus Live Updates: इंदौर में कोरोना के 17 नए मामले, मध्य प्रदेश में अबतक कुल 66 केस

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 35 हजार के पार जा पहुंचा है। भारत में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं। अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से देश में 32 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं निजामुद्दीन के मरकज तबलीगी जमात में शामिल होने वाले कई लोगों में संक्रमण की आशंका है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन का आज सातवां दिन है। अपडेट्स के लिए जुड़े रहें…

Coronavirus Lockdown Day 7 Live Updates: 

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार के लिए जुड़े रहें:

दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर हुआ कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने इलाके में चिपकाया नोटिस



इंदौर में कोरोना के 17 नए मामले, मध्य प्रदेश में अबतक कुल 66 केस

इंदौर में आज 17 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। अब जिले में कुल मामले 44 हो गए हैं।


मुंबई में कोरोना के चार नए केस

मुंबई में कोरोना के चार नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 230 हो गए हैं।


तमिलनाडु में कोरोना के सात नए पॉजिटिव केस, राज्य में कुल आंकड़ा 70 पार


गुजरात में कोरोना के दो नए मामले, राज्य का कुल आंकड़ा 73 पहुंचा

गुजरात में कोरोना के कुल केस 73 हो गए हैं। अहमदाबाद में 55 साल का एक शख्स और गांधीनगर की एक महिला संक्रमित पाई गई है।



राजस्थान में कोरोना के 7 नए मामले, राज्य का कुल आंकड़ा 83 पहुंचा

राजस्थान में सात नए कोरोना के केस। ईरान से निकाले गए 7 और लोग संक्रमित। राज्य में कुल मामले 83 हो गए हैं।


अंडमान में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव

अंडमान प्रशासन का बयान- राज्य में अबतक 99 टेस्ट किए गए, 10 लोग कोरोना पॉजिटिव


जिंदल स्टील ऐंड पावर ने पीएम केयर फंड में दान दिए 25 करोड़ रुपये


दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्रालय में कोविड-19 को लेकर मंत्रियों की बैठक


दिल्ली: मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर हाई लेवल मीटिंग

निजामुद्दीन की मरकज बिल्डिंग से पैदा हुई स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर हाई लेवल मीटिंग चल रही है।


निजामुद्दीन स्थित मरकज में मौजूद 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरकज बिल्डिंग में लगभग 1500 लोग थे जिनमें से 300 से ज्यादा को अस्पताल ले जाया गया है और बाकी को क्वैरंटीन में रखा जाएगा। अब तक 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जैन ने कहा, पांच लोग से ज्यादा इकट्ठा होने इजाजत न होने के बावजूद वहां लोग इकट्ठा थे। इसकी सूचना उपराज्यपाल को दी गई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।


दिल्ली: निजामुद्दीन इलाके को सैनिटाइज करेगी MCD, मेडिकल टीम भी बुलाई गई

साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की टीम को पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के लिए बुलाया गया है। यहां से लोगों को अब भी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।


पश्चिम बंगाल में कोरोना की वजह से एक और मौत, 48 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम


कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार में सुधार, सेंसेक्स में 337 अंकों की बढ़त


केरल में कोराना वायरस की वजह से दूसरी मौत, तिरुवनंतपुरम में 68 वर्षीय मरीज ने तोड़ा दम

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)