Coronavirus Effect: कटहल और दाल से भी सस्ता हुआ चिकन 

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Effect: कटहल और दाल से भी सस्ता हुआ चिकन 

Coronavirus Effect: देश भर में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर बढ़ रहा है कि लोग अपनी पसंद की सब्जी भी नहीं खा पा रहे हैं। इसके चलते लोगों ने मटन और चिकन जैसी अन्य नॉन-वेज चीजें खाना कम कर दी हैं। इस वायरस के चलते हर जगह लोग परेशान दिख रहे हैं। इससे लोगों की मौतें ही नहीं बल्कि व्यापार भी ठप पड़ गया है। बाजार सुस्त पड़ हो गए हैं। साथ ही लोग मीट छोड़कर हरी सब्जी खाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण लोग नॉन-वेज कम खरीद रहे हैं। जबकि इस समय चिकन 180 रुपये प्रति किलो से घटकर 80-100 रुपये किलो के बीच बेचा जा रहा है। वहींं, दूसरी तरफ हरी सब्जी, कटहल के दाम नॉन-वेज से ज्यादा हो गए हैं लेकिन लोग कटहल, मशरूम, दाल और  हरी सब्जी ही खरीद रहे हैं। 


हरी सब्जी की सामान्य कीमत

इस समय कटहल थोक बाजार में 40 रुपये प्रति किलों की दर से बिक रही है। वहीं, इसके फुटकर बाजार कीमत 120  रुपये से लेकर 180 रुपये तक के बीच में है। वहीं, दाल की सामान्य कीमत 120 से 150 रुपये प्रति किलो  है। इसके अलावा मशरूम 150 से 180 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेकी जा रही है। 


Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत, कर्नाटक में 76 साल के व्यक्ति की गई जान


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)