कोरोना वायरस: रेल मंत्रालय का फैसला, 31 मार्च तक बंद रहेगी यात्री रेल सेवा

  • Follow Newsd Hindi On  
रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, व्यस्त रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने पर देना होगा अतिरिक्त चार्ज

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज सुबह से कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। अब तक मरीजों की तादाद 349 तक पहुंच गई है और 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को बंद रखने का फैसला किया है। वहीं कोलकाता में भी सोमवार से मेट्रो नहीं चलेगी।

इंडियन रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। रेलवे ने कहा है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा। रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि रद्द ट्रेनों की सूची में कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे, उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगीं। हालांकि आज रात 12 बजे तक उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो की सेवाएं जारी रहेगीं।


वैसी ट्रेनें जो 22 तारीख से 4 घंटे पहले चलनी शुरू हुई थीं, वो अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी। रेलवे बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया। रेलवे ने कहा है कि देश भर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाड़ियां चलती रहेंगी।

कोरोना वायरस: रेल मंत्रालय का फैसला, 31 मार्च तक बंद रहेगी यात्री रेल सेवा

टिकट का पूरा रिफंड मिलेगा

वहीं रेलवे ने टिकट कैंसिल करवाने पर कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला लिया है। रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। रेलवे के मुताबिक इन टिकटों को कैंसिल करने के एवज में 21 जून तक पैसा लिया जा सकेगा। रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को आसानी से पैसा वापस मिल सके इसके लिए पूरा इंतजाम किया जाएगा।



ट्रेन में सफर के दौरान Raveena Tandon ने पूरी सीट को किया साफ, देखें वायरल Video

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)