Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 10 लाख के पार, 25 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान

  • Follow Newsd Hindi On  
Mumbai survey finds 57% have had Corona in slums and 16% in other areas

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.39 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 5.92 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 9.68 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 10,03,832 हो गई है। 3,42,473 लोग अभी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,956 नए मामले सामने आए हैं और 687 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 25,602 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 6,35,757 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में अब 34-35 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए उछाल के बाद सीमित अवधि के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। केंद्र सरकार अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन भी जारी कर चुकी है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

10:40PM 17 Jul, 20
मध्य प्रदेश में आज 704 नए मामले, नौ की गई जान

मध्य प्रदेश में आज संक्रमण के 704 नए मामले सामने आए और नौ लोगों की जान चली गई। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 21082 हो गई है और मौत का आंकड़ा 698 हो गया है।

10:27PM 17 Jul, 20
गोवा में 196 नए मामले

गोवा में आज कोरोना के 196 नए मामले दर्ज किए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3304 हो गई है, जिनमें 1946 लोग ठीक हो चुके हैं, 1337 मामले सक्रिय हैं और 21 लोगों की मौत हो गई है।  

10:26PM 17 Jul, 20
राजस्थान में संक्रमण के 615 नए मामले, आठ की मौत

राजस्थान में आज संक्रमण के 615 नए मामले सामने आए और आठ लोगों की मौत हो गई। यह आंकड़ा रात 8:30 बजे तक है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 27789 हो गई है। इनमें 6617 मामले सक्रिय हैं और मौत का आंकड़ा 546 हो गया है।

10:25PM 17 Jul, 20
अहमदाबाद में 184 मामले, पांच की मौत

गुजरातः अहमदाबाद में आज कोरोना के 184 मामले दर्ज किए और पांच लोगों की जान चली गई। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 23,964 हो गई है और मरने वालों की संख्या 1537 पहुंच गई है।

10:24PM 17 Jul, 20
गुजरात में संक्रमण के 949 नए मामले, 17 की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 949 नए मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 46,516 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 2108 हो गया है। 

8:28PM 17 Jul, 20
महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 8308 नए मामले, 258 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 8308 नए मामले सामने आए और 258 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,92,589 हो गई है, जिनमें 1,20,480 मामले सक्रिय हैं, 1,60,357 लोग ठीक हो चुके हैं और 11,452 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

8:25PM 17 Jul, 20
कर्नाटक में आज कोरोना के 3693 नए मामले, 115 लोगों की मौत

कर्नाटक में आज कोरोना के 3693 नए मामले सामने आए और 115 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 55115 हो गई है। इनमें 20757 लोग ठीक हो चुके हैं और 1147 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 

8:23PM 17 Jul, 20
दिल्ली में आज कोरोना के 1462 नए मामले, 26 लोगों की गई जान

दिल्ली में आज कोरोना के 1,462 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1.2 लाख से ज्यादा हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,571 हो गया है। 

8:22PM 17 Jul, 20
उत्तराखंड में आज संक्रमण के 120 नए मामले

उत्तराखंड में आज संक्रमण के 120 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4102 हो गई है। 

8:21PM 17 Jul, 20
तमिलनाडु में आज संक्रमण के 4538 नए मामले, 79 लोगों की मौत

तमिलनाडु में आज संक्रमण के 4538 नए मामले दर्ज किए गए और 79 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,60,907 हो गई है, जिनमें 47782 मामले सक्रिय हैं, 110807 लोग ठीक हो चुके हैं और 2315 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 

8:20PM 17 Jul, 20
बिहार में कोरोना की समीक्षा के लिए केंद्र भेजेगा एक स्पेशल टीम

केंद्र सरकार बिहार में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए एक स्पेशल टीम भेजेगा। राज्य सरकार की कोरोना से निपटने में मदद करेगी टीम।

8:18PM 17 Jul, 20
नवी मुंबईः क्वारंटीन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ बलात्कार

नवी मुंबई के एक क्वारंटीन सेंटर में कल रात एक 40 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ बलात्कार किया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया हैः पुलिस अधिकारी अशोक राजपूत, पनवेल पुलिस स्टेशन, महाराष्ट्र

8:17PM 17 Jul, 20
केरल में आज कोरोना के 791 नए मामले

केरल में आज कोरोना के 791 नए मामले सामने आए, 133 लोग ठीक हुए और एक की मौत हो गईः मुख्यमंत्री पिनारई विजयन 

7:10PM 17 Jul, 20
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 18 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 18 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1402 हो गई है। इनमें 383 मामले सक्रिय हैं, 995 लोग ठीक हो चुके हैं और नौ लोगों की मौत हो गई है। 

6:57PM 17 Jul, 20
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दी कोरोना को मात

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि वह कोविड-19 से स्वस्थ हो गये हैं और इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित पाये जाने के दो सप्ताह बाद उन्होंने आधिकारिक गतिविधियां फिर से शुरू कर दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं भाग्यशाली हूं कि कोविड के बाद आज (शुक्रवार) कार्यालय में वापसी कर रहा हूं।' कुरैशी ने महामारी से निपटने में पाकिस्तान की स्वास्थ्य प्रणाली की सराहना की।

6:48PM 17 Jul, 20
मुंबई के धारावी में आज संक्रमण के 10 नए मामले

मुंबई के धारावी में आज संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए। इसी के साथ क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या 2438 हो गई है, जिनमें 102 मामले सक्रिय हैं। 

6:48PM 17 Jul, 20
चंडीगढ़ में आज संक्रमण के 25 नए मामले

चंडीगढ़ में आज संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए। इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 660 हो गई है। इनमें 169 सक्रिय मामले हैं और 480 लोग ठीक हो चुके हैं। 

6:47PM 17 Jul, 20
मध्य प्रदेश के इंदौर में आज कोरोना के 129 नए मामले

मध्य प्रदेश के इंदौर में आज कोरोना के 129 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 5761 हो गई है, जिनमें 4139 लोग ठीक हो चुके हैं। 

6:46PM 17 Jul, 20
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1733 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1733 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 16445 हो गई है। 27,634 लोग ठीक हो चुके हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या 1084 हो गई है।

4:26PM 17 Jul, 20
बिहार में कोरोना के 901 नए मामले, राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा 23 हजार के पार

बिहार में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा। गुरूवार को कोरोना के 901 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा 23 हजार के पार हो गया है। अब तक सूबे में कोरोना के 23,300 मामले सामने आ चुके हैं।

3:39PM 17 Jul, 20
उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन लागू होगा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में शनिवार और रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। 

3:38PM 17 Jul, 20
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2602 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 2602 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह राज्य में संक्रमितों की संख्या 40,646 हो गई है। इसमें से 20,298 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। वहीं, 534 लोगों की मौत हुई है। 

3:37PM 17 Jul, 20
रोहतक पीजीआई में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू

भारत बायोटेक के द्वारा तैयार की गई कोरोना वैक्सीन (कोवैक्सीन) का रोहतक पीजीआई में मानव परीक्षण शुरू हो गया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सभी ने वैक्सीन को बहुत अच्छी तरह से सहन किया है। इसका कोई दुष्परिणाम देखने को नहीं मिला है। 

3:36PM 17 Jul, 20
तमिलनाडु की श्रम मंत्री कोरोना से संक्रमित

तमिलनाडु की श्रम मंत्री नीलोफर कफील कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। वह राज्य में संक्रमित होने वाली वाली चौथी मंत्री हैं। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शुक्रवार को उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

कफील के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पलानीस्वामी ने कहा कि उन्होंने फोन पर मंत्री से बात की और उनका हालचाल लिया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि वह उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

1:39PM 17 Jul, 20
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 159 नए मामले, चार और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत के बाद राज्य में इससे मरने वालों की संख्या 542 हो गई है। वहीं 159 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 27,333 हो गए, जिनमें से 6,763 लोगों का इलाज जारी है।

1:38PM 17 Jul, 20
पुडुचेरी में कोरोना के 91 नए मामले

पुडुचेरी स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं, जबिक 3 लोगों मौत हुई है। इस तरह राज्य में संक्रमितों की संख्या 1832 हो गई है। वहीं, इसमें से 1014 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। जबकि 25 लोगों की वायरस से मौत हुई है। 

12:02PM 17 Jul, 20
पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में लागू हुआ पूर्ण लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है। सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्डों में 16 जुलाई से सात दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। 

11:54AM 17 Jul, 20
पश्चिम बंगाल में इस साल कॉलेजों में ऑनलाइन माध्यम से होंगे दाखिले

पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा विभाग ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण राज्य में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए इस साल दाखिले ऑनलाइन माध्यम से होंगे और छात्रों को काउंसिलिंग या दस्तावेजों के सत्यापन के लिए नहीं बुलाया जाएगा।

11:51AM 17 Jul, 20
ओडिशा में कोरोना के 718 नए मामले

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि कल राज्य में कोरोना वायरस के 718 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इस तरह राज्य में संक्रमितों की संख्या 16,110 हो गई। वहीं, ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या 5,124 है। विभाग ने बताया कि राज्य में कल तक कुल 3,69,738 परीक्षण किए गए हैं। 

11:50AM 17 Jul, 20
10 अगस्त तक कोरोना के मामले 20 लाख के पार हो जाएंगे, सरकार ठोस कदम उठाए: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से अधिक हो जाने को लेकर शुक्रवार को कहा कि अगर कोविड-19 इसी तेजी से फैला तो 10 अगस्त तक संक्रमण के मामले 20 लाख के पार चले जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि 10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया। इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए। 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)