Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 29974 हुई, अब तक 937 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Live Updates:

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। अब तक इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 2 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।  इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 29,974 हो गई है, जिसमें 22,010 सक्रिय हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1594 नए मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 937 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 7027 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…

हाइलाइट्स

पिछले 24 घंटे से देश में कोरोना के 1543 नए मामले सामने आए हैं और 684 लोग ठीक हुए हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय



कोरोना के लिए अभी कोई मान्य थेरेपी नहीं है, प्लाजमा थेरेपी को लेकर प्रयोग चल रहे हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय


देश में रिकवरी रेट बढ़कर 23.3 फीसदी हो गई है, 17 दिन से 28 जिलों में कोई केस नहींः लव अग्रवाल, जॉइंट सेक्रटरी, स्वास्थ्य मंत्रालय


कोरोना से लड़ने के लिए एशियन डिवेलपमेंट बैंक (ADB) ने भारत सरकार के लिए 1.5 अरब डॉलर के लोन को मंजूरी दी।


कर्नाटक सरकार ने 14 जिलों में लॉकडाउन में दी ढील। उद्योगों से कर्मचारियों के लिए अलग वाहन उपलब्ध कराने को कहा।


स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, पिछले 7 दिनों में 80 जिलों में कोई नया केस नहीं आया। 47 जिले ऐसे हैं जिनमें 14 दिन में नया मरीज नहीं मिला। 39 जिलों में 21 दिन से और 17 जिलों में 28 दिन में नया मामला सामने नहीं आया है।

Live Blog

9:45PM 28 Apr, 20
दिल्ली: 4 नर्सों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नर्सिंग होम सील

दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राजेन्द्र नगर के जीवन नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। यहां 4 नर्सें कोरोना पॉजिटिव पायी गईं जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

9:44PM 28 Apr, 20
गुजरात में कोरोना के 226 नये मामले सामने आये, कुल संख्या 3774 हुई

गुजरात में कोरोना के 226 नये मामले सामने आये, मामलों की कुल संख्या 3,774 हुई, मृतकों की संख्या 181 हुई: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया.

9:36PM 28 Apr, 20
दिल्ली में अब तक 43 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

कोरोनावायरस महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के जवान भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा बढ़कर 43 हो गया है। आज ही मरकज़ मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच का कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जांच टीम के 15 लोगों को क़वारन्टीन किया गया है।

7:25PM 28 Apr, 20
बिहार में कोरोना के 5 नए केस

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 365 हुई। जहानाबाद से 3, भोजपुर और मुंगेर के जमालपुर में मिला एक कोरोना केस

5:59PM 28 Apr, 20
पिछले 24 घंटे में देश में 1594 नए मामले, 51 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1594 नए मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,974 हो गई है, जिसमें 22,010 सक्रिय हैं, 7027 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 937 लोगों की मौत हो चुकी है।

5:58PM 28 Apr, 20
होम आइसोलेशन के लिए दिशा-निर्देश जारी

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ऐसे लोगों के होम आइसोलेशन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनके या तो कोरोना के बहुत हल्के लक्षण हैं या वे पहले से ही इस अवस्था में हैं। ऐसे मरीज जिनके पास अपने घर पर सेल्फ आइसोलेशन की सुविधा है, उनके पास अब होम आइसोलेशन का विकल्प होगा।

5:55PM 28 Apr, 20
कर्नाटक में अब तक कोरोना के 523 मामले सामने

कर्नाटक में अब तक कोरोना के 523 मामले सामने आ चुके हैं और 20 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 207 लोग ठीक होकर घर जाकर चुके हैंः स्वास्थ्य विभाग, कर्नाटक

5:53PM 28 Apr, 20
झारखंडः रांची में बनाए गए 15 कंटेनमेंट जोन

झारखंडः रांची में बनाए गए हैं 15 कंटेनमेंट जोन। हिंदपीरी इलाके को बड़ें कंटेनमेंट जोन की कैटिगरी में रखा गया है, जबकि बाकी 14 इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रखा गया है।

5:53PM 28 Apr, 20
राजस्थानः कोरोना की वजह से टाले गए नगर निकाय चुनाव

राजस्थानः कोरोना की वजह से जयपुर, जोधपुर और कोटा के नगर निकाय चुनाव टाले गए।

5:19PM 28 Apr, 20
बिहार में 14 नए केस आए सामने, राज्य में मरीजों की कुल संख्या 360 पहुंची

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सूबे में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 360 हो गई है। आज 14 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। इनमें गोपालगंज से 6, सारण से 2, कैमूर से 4 और बांका, शेखफुरा, मुंगेर, अररिया से एक- एक केस सामने आए हैं।

1:05PM 28 Apr, 20
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 522 नए मामले

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 522 नए मामले और 27 की मौत। अब तक 8590 केस मिल चुके हैं और 369 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में मृत्यु दर 4.30 प्रतिशत है।

1:05PM 28 Apr, 20
पिछले 7 दिनों में 80 जिलों में कोई नया केस नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया, पिछले 7 दिनों में 80 जिलों में कोई नया केस नहीं आया। 47 जिले ऐसे हैं जिनमें 14 दिन में नया मरीज नहीं मिला। 39 जिलों में 21 दिन से और 17 जिलों में 28 दिन में नया मामला सामने नहीं आया है।

1:04PM 28 Apr, 20
दिल्ली में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ दिल्ली में कोरोना निगरानी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे।

1:03PM 28 Apr, 20
छत्तीसगढ़ में तीन सक्रिय मामले, अब तक 34 मरीज ठीक हुए

एम्स रायपुर की ओर से बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित 34 मरीज अब तक ठीक हो चुके है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब तीन है।

1:02PM 28 Apr, 20
NITI आयोग तक पहुंचा कोरोना, एक अधिकारी पॉजिटिव पाया गया

नीति आयोग के उप सचिव (प्रशासन) अजीत कुमार ने बताया कि आयोग का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद पूरी तरह कीटाणुशोधन और सैनिटाइजेशन के लिए दो दिन तक इमारत को सील कर दिया गया है। आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

1:01PM 28 Apr, 20
कर्नाटक में आठ नए मामले, संक्रमितों की संख्या 520 हुई

कर्नाटक सरकार के मुताबिक, 27 अप्रैल शाम पांच बजे से आज दोपहर 12 बजे तक आठ नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 520 हो गई है।

11:42AM 28 Apr, 20
तिरुवनंतपुरम हुआ कोरोना मुक्त

केरल के तिरुवनंतपुरम में वर्तमान में कोई कोरोना संक्रमण का मामला नहीं है। इसलिए शहर को हॉटस्पॉट की सूची से हटा दिया गया है।

11:41AM 28 Apr, 20
आगरा में 8 नए कोरोना मरीज

आगरा में 8 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में कुल संख्या 389 हो गई है और अब तक 54 लोग डिसचार्ज किए गए हैं।

11:39AM 28 Apr, 20
दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 3108 है, जिनमें से 190 मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए थे। अब तक कुल 877 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 11 वेंटिलेटर पर हैं। मृत्यु दर 54 है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

11:38AM 28 Apr, 20
दिल्ली में पशु चिकित्सकों, प्लंबर, और बिजली कर्मियों को राहत

दिल्ली सरकार ने सोमवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद पशु चिकित्सकों, प्लंबर, और बिजली कर्मियों पर रोक हटा दी। आदेश में, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, प्रयोगशाला तकनीशियनों और वैज्ञानिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की छूट भी दी है।

11:36AM 28 Apr, 20
बंगाल के 4 जिले रेड जोन, कोलकाता के 287 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को एक सूची जारी कर कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर कोलकाता समेत चार जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है वहीं शहर के 287 इलाकों की पहचान निरुद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन्स) के तौर पर की गई है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनिपुर को रेड जोन घोषित किया गया है।

11:32AM 28 Apr, 20
राजस्थान में 66 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2328 हुई

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 66 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें जोधपुर में 13, अजमेर में 11, जयपुर में 17 और कोटा में 19 मामले शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2328 हो गई है। जिसमें 51 लोगों की मौत हो चुकी है।

11:31AM 28 Apr, 20
पश्चिम बंगाल में 69 साल के डॉक्टर की मौत

पश्चिम बंगाल में 69 साल के डॉक्टर की मौत, कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

11:31AM 28 Apr, 20

महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौटने वाले सिख श्रद्धालुओं में से 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

11:29AM 28 Apr, 20
ओडिशा में कोरोना के 7 नए मामले

ओडिशा में कोरोना के सात नए मामले। कुल संख्या 118 हो गई है और अब तक 37 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में एक शख्स की कोरोना से जान गई है।

11:29AM 28 Apr, 20
देश में कोरोना के मामले बढ़कर 29435 हुए

देश में कोरोना के मामले बढ़कर 29435 हुए। अब तक 934 लोगों की जान जा चुकी है और 6868 लोग ठीक हुए हैं।

11:28AM 28 Apr, 20
पिछले 24 घंटे में 62 लोगों की हुई मौत, 1543 नए मामले सामने आए

कोरोनाः पिछले 24 घंटे में 62 लोगों की मौत हुई है और 1543 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)