Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2.56 लाख के पार, 7135 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Live Updates:

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 65 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4 लाख को पार कर गई है। अमेरिका में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 2.56 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,56,611 हो गई है। 1,25,381 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9983 नए मामले सामने आए हैं और 208 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 7135 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 1,24,095 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 9-10 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद आज से देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल रहे हैं, जिनमें नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं होंगी।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

10:14PM 08 Jun, 20
झारखंड में आज कोरोना के 147 नए केस सामने आए

झारखंड में आज कोरोना के 147 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 1290 हुए हैंः स्वास्थ्य विभाग झारखंड

10:12PM 08 Jun, 20
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 426 नए मामले सामने आए

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 426 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 8613 हुए, अभी 4743 ऐक्टिव केस हैं। अब तक 3465 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 405 लोगों की मौत हुई हैः स्वास्थ्य विभाग, पश्चिम बंगाल

9:58PM 08 Jun, 20
उत्तराखंड में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए

उत्तराखंड में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल मामले 1411 हुए, अब तक 714 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 की मौत हुई हैः स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखंड

9:33PM 08 Jun, 20
महाराष्ट्र में आज 2553 नए मामले, 109 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2553 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 109 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 88,528 हो गई है और संक्रमण के कारण राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 3169 पहुंच गई है। फिलहाल, यहां 44,374 मामले सक्रिय हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

9:32PM 08 Jun, 20
अहमदाबाद में आज 347 नए मामले

अहमदाबाद में आज 347 नए मामले दर्ज किए गए। यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,631 हो गया है। शहर में कोरोना के कारण मरने वालों संख्या 1039 पहुंच गई है। 

9:31PM 08 Jun, 20
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 477 नए मामले, 31 लोगों की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 477 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 20, 574 हो गई है और मौत का आंकड़ा 1280 पहुंच गया है। 

9:28PM 08 Jun, 20
जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 198 नए केस सामने आए

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 198 नए केस सामने आए हैं। आज 33 मामले जम्मू डिवीजन और 16 मामले कश्मीर डिवीजन से सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में कुल केस 4285 हुए, फिलहाल 2916 ऐक्टिव केस हैं। 1324 लोग ठीक हो चुके हैं और 45 की मौत हुई हैः जम्मू-कश्मीर सरकार

9:27PM 08 Jun, 20
राजस्थान में कोरोना 277 नए केस सामने आए, 6 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना 277 नए केस सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 10876 हुए, अब तक 246 की मौतः स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान

9:27PM 08 Jun, 20
दिल्ली में आज कोरोना के 1007 ने केस सामने आए, 17 लोगों की मौत

दिल्ली में आज कोरोना के 1007 ने केस सामने आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कुल मामले 29943 हुए। अभी 17712 केस ऐक्टिव हैं और 11357 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 874 लोगों की मौतः स्वास्थ्य विभाग, दिल्ली

9:27PM 08 Jun, 20
दिल्ली में आज कोरोना के 1007 ने केस सामने आए, 17 लोगों की मौत

दिल्ली में आज कोरोना के 1007 ने केस सामने आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कुल मामले 29943 हुए। अभी 17712 केस ऐक्टिव हैं और 11357 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 874 लोगों की मौतः स्वास्थ्य विभाग, दिल्ली

9:26PM 08 Jun, 20
हरियाणा में आज कोरोना के 406 नए केस सामने आए

हरियाणा में आज कोरोना के 406 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 4854 हुए। इनमें से 3115 ऐक्टिव केस हैं। गुरुग्राम में आज 243 केस सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 39 हैः स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा

8:08PM 08 Jun, 20
मणिपुर में आज कोरोना के 63 नए मामले

मणिपुर में आज कोरोना के 63 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 272 हुए, इनमें से 214 ऐक्टिव केस हैंः मणिपुर सरकार

8:07PM 08 Jun, 20
कर्नाटक में आज कोरोना के 308 नए केस सामने आए

कर्नाटक में आज कोरोना के 308 नए केस सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 5760 हुए। अब तक 2519 लोग ठीक हो चुके हैं, ऐक्टिव केस 3175 हैं अब तक 64 की मौतः स्वास्थ्य विभाग, कर्नाटक

7:48PM 08 Jun, 20
तमिलनाडु में आज 1562 नए मामले, 17 लोगों की मौत

तमिलनाडु में आज कोरोना के 1562 नए मामले दर्ज किए गए और 17 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले 33,229 हो गए हैं। इनमें 15,413 सक्रिय हैं, 17,527 ठीक हो गए हैं और अब तक 286 लोगों की मौत हो चुकी हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग

7:39PM 08 Jun, 20
असम में आज 95 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 2776 हुई

असम में आज शाम छह बजे तक कोरोना संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2776 पहुंच गई हैः राज्य के स्वास्थ्य मंत्री

7:22PM 08 Jun, 20
पंजाब में आज कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आये

पंजाब में आज कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आये हैं, इसके साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2663 हो गई है। अबतक 2128 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 53 लोगों की जान गई है। राज्य में फिलहाल 482 एक्टिव केस हैं: पंजाब स्वास्थ्य विभाग

7:21PM 08 Jun, 20
नगालैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 123 हुई

पांच नए मामले के साथ नगालैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 123 हो गई। यहां 115 मामले सक्रिय हैं। 

7:19PM 08 Jun, 20
मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 12 मरीज मिले

मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 12 मरीज मिले, किसी की मौत की खबर नहीं। इलाके में कुल मामले 1924 हुए, अब तक 71 की मौतः बीएमसी

7:18PM 08 Jun, 20
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 414 हुए

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 414 हुए। अभी राज्य में 183 ऐक्टिव केस हैं और 22 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 5 की मौतः स्वास्थ्य विभाग, हिमाचल प्रदेश

6:17PM 08 Jun, 20
दिल्ली के LG अनिल बैजल ने पलटा CM केजरीवाल का फैसला

दिल्ली के LG अनिल बैजल ने पलटा CM केजरीवाल का फैसला, कहा- किसी को इलाज के लिए मना ना करें

6:16PM 08 Jun, 20
केरल में आज 91 नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या 1174 हुई

केरल में आज 91 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां सक्रिय मामलों की संख्या 1174 हो गई हैः मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

6:15PM 08 Jun, 20
पश्चिम बंगाल में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल सरकार ने 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया हैः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

4:56PM 08 Jun, 20
चंडीगढ़ में कोरोना के कुल मामले 318 हुए

चंडीगढ़ में कोरोना के कुल मामले 318 हुए। अब तक 274 लोग ठीक हो चुके हैं और 5 की मौत हुई हैः स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़

4:48PM 08 Jun, 20
नेपाल में कोरोना के 314 नए मामले सामने आए

नेपाल में कोरोना के 314 नए मामले सामने आए हैं और एक शख्स की मौत हुई है। कुल मामले 3762 हैं और अब तक 14 लोगो की मौत हुई हैः स्वास्थ्य मंत्रालय, नेपाल

4:47PM 08 Jun, 20
दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर अहम बैठक कल, CM की बजाय मनीष सिसोदिया लेंगे हिस्सा

दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर कल स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में अहम बैठक होनी है। इसके चेयरमैन उपराज्यपाल और वाइस चेयरमैन मुख्यमंत्री होते हैं। इस बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा होनी है कि क्या यह कम्युनिटी स्प्रेड के स्तर पर पहुंच गया है। अगर कम्युनिटी स्प्रेड होता है तो फिर दिल्ली सरकार की पूरी रणनीति बदलेगी। मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा है कि ये बैठक जरूर होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने मुझे इस बैठक में जाने को कहा है, इसमें बड़े फैसले लिए जा सकते हैंः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

4:45PM 08 Jun, 20
मणिपुर में कोरोना के 37 नए केस

मणिपुर में कोरोना के 37 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। इसके साथ ही आंकड़ा 209 हो गया है। इसमें से 157 केस ऐक्टिव हैं।

4:44PM 08 Jun, 20
यूपी में कोरोना के 4320 ऐक्टिव केस

यूपी में कोरोना के 4320 ऐक्टिव केस हैं। 644 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में 283 की मौत। कल 13236 सैंपल लिए गए, जो अब तक राज्य में सबसे ज्यादा हैः यूपी के प्रिंसिपल हेल्थ सेक्रटरी अमित मोहन प्रसाद

4:41PM 08 Jun, 20
त्रिपुरा में 53 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

त्रिपुरा में 53 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 803 हो गई है। वहीं, पुडुचेरी में कोरोना के नौ नए मामले सामने आए। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 75 है। 

4:39PM 08 Jun, 20
उत्तराखंड में 25 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1380 हुई

उत्तराखंड में दोपहर ढाई बजे तक कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1380 हो गई है, जिनमें 663 ठीक हो चुके हैं, 697 मामले सक्रिय हैं और अब तक 13 मौतें हुई हैं: राज्य सरकार 

1:50PM 08 Jun, 20
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 125 नए मामले

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 125 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3843 हो गई है। फिलहाल 1381 केस हैं, अब तक 2387 लोग ठीक हो चुके हैं और 75 मौतें हुई हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)