Coronavirus Live Updates: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में नहीं मिलेगी छूट, केजरीवाल का ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Live Updates:

Coronavirus India Live Updates:  भारत में कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। लॉकडाउन का आज 26वां दिन है। देशभर में इसके मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,712 हो गई है। इनमें 12,974 मामले सक्रिय हैं, 2231 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 507 लोगों की मौत हो गई है।


गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। आज राजस्थान में 44, आंध्र प्रदेश में 44 और महाराष्ट्र के नागपुर में नौ नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 186 कोरोना के मरीज मिले हैं।यहाँ लेडी हार्डिंग अस्पताल में दो डॉक्टर और 6 नर्सों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन सभी को क्वारंटीन किया गया है। वहीं यूरोप में कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया। कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें…

Live Blog

7:47PM 19 Apr, 20
कोरोना हमला करने से पहले किसी का धर्म, नस्ल, रंग, भाषा और सीमाएं नहीं देखता: PM मोदी

कोरोना हमला करने से पहले किसी का धर्म, नस्ल, रंग, भाषा और सीमाएं नहीं देखता। इसपर हमारी प्रतिक्रिया एकता और भाइचारे की होनी चाहिए। हम सब इसमें साथ हैंः पीएम मोदी

1:41PM 19 Apr, 20
पंजाब में एसी, कूलर और पंखे की दुकानों को खोलने की मंजूरी

पंजाब में एसी, कूलर और पंखे की दुकानों को खोलने की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज की किताबें भी जरूरी सामानों में शामिल की गई हैं। आदेश के मुताबिक ढाबे सिर्फ खाने की डिलिवरी कर सकते हैं।

1:39PM 19 Apr, 20
सरकार ने वापस लिया आदेश, ई-कॉमर्स कंपनियों को सिर्फ जरूरी उत्पाद ही बेचने की इजाज़त

केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स कंपनियों को सभी सामान बेचने की छूट दी थी, लेकिन अब उस आदेश को वापस ले लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि सोमवार से ई-कॉमर्स कंपनियों को सिर्फ जरूरी उत्पाद को ही बेचने का अधिकार होगा। गैर-जरूरी उत्पादों की बेचने की अनुमति नहीं होगी।

1:35PM 19 Apr, 20
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, आज मैंने कोरोना इलाज के लिए समर्पित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया। यहां 177 कोरोना मरीज एडमिट हैं जिसमें से 175 पॉजिटिव और 2 अभी नेगेटिव हैं। इनमें से 10-12 ICU में हैं। कोई भी सीरियस नहीं हैं।

1:10PM 19 Apr, 20
इंदौर में पुलिस अफसर की मौत, शिवराज ने शोक जताया

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर के पुलिस निरीक्षक देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी का बीती देर रात निधन हो गया। चंद्रवंशी कोरोना से पीड़ित थे लेकिन उनकी अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आई थी। राज्य में कोरोना के संक्रमण से किसी पुलिस अफसर की यह पहली मौत है। चंद्रवंशी के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने शोक व्यक्त किया है। Read more

12:57PM 19 Apr, 20
दिल्ली में 11 जिले हैं और 11 के 11​ जिले हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं: अरविंद केजरीवाल

अभी दिल्ली में लॉकडाउन बहुत जरूरी है। शहर में हॉटस्पॉट्स में कोई ढील नहीं दी जा सकती। 27 अप्रैल को हम फिर समीक्षा करेंगेः अरविंद केजरीवाल

12:56PM 19 Apr, 20
दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है, घबराने की जरूरत नहीं हैः अरविंद केजरीवाल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)