Coronavirus Live Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1486 नए मामले आए सामने, 49 लोगों की हुई मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Live Updates:

Coronavirus Live Updates: पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का दंश झेल रही है। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के करीब है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,471 हो गई है, जिसमें 15,859 सक्रिय हैं, 3959 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 652 लोगों की मौत हो गई है। आज राजस्थान में 64 और गुजरात में 94 नए मामले सामने आए हैं। यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

8:57PM 22 Apr, 20
झारखंड में चार और मिले कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में चार और मिले कोरोना पॉजिटिव, सूबे में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 49, रांची के हिंदपीढ़ी से 3 और गढ़वा से एक मरीज

8:28PM 22 Apr, 20
तमिलनाडु में कोरोना के 33 नए मामले

तमिलनाडु में कोरोना के 33 नए मामले, राज्य में कुल केस बढ़कर 1,629 हुए। कुल 662 मरीज ठीक हो चुके हैं और 18 की मौत हुई हैः स्वास्थ्य विभाग, तमिलनाडु

8:27PM 22 Apr, 20
मुंबई: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के मुंबई आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई (ए) के एक पदाधिकारी ने बुधवार को सिक्योरिटी गार्ड के संक्रमित होने की पुष्टि की है। Read more

8:25PM 22 Apr, 20
केरल में आज कोरोना के 11 नए मामले

केरल में आज कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 5 का विदेश दौरे का इतिहास रहा है। 3 लोगों को स्थानीय स्तर पर संक्रमण हुआ है। राज्य में कुल केस 437 हैं इनमें से 127 ऐक्टिव केस हैंः केरल सीएम पिनरई विजयन

8:24PM 22 Apr, 20
चंडीगढ़ में कोरोना मामलों की संख्या 27 हो गई

चंडीगढ़ में कोरोना मामलों की संख्या 27 हो गई है, जिनमें 14 मरीज ठीक हो गए हैं। अच्छी बात ये है कि संक्रमण के कारण केंद्रशासित प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है। 529 सैंपल का अब तक टेस्ट किया गया है: स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन

8:23PM 22 Apr, 20
पंजाब में कोरोना के मामले बढ़कर 257 हुए

पंजाब में कोरोना के मामले बढ़कर 257 हो गए हैं। इनमें से छह लोग आज पॉजिटिव पाए गए हैं। 53 मरीज ठीक हो गए हैं और 16 लोगों की मौत हो गई हैः स्वास्थ्य विभाग

8:22PM 22 Apr, 20
महाराष्ट्र में आज 431 नए मामले, 18 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 431 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5649 हो गई है और अब तक कुल 269 लोगों की मौत हो गई है। जिन लोगों की आज मौत हुई है, उनमें से 10 मुंबई से हैं। 789 लोग ठीक हो चुके हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

8:22PM 22 Apr, 20
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पीड़ित मिली।

8:21PM 22 Apr, 20
झारखंड में आज कोरोना का एक मामला

रांची के हिंदपीढ़ी में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। झारखंड में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 46 हो गई: झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी

8:20PM 22 Apr, 20
तेलंगाना में कोरोना के 15 नए मामले, 1 शख्स की मौत

तेलंगाना में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए और 1 शख्स की मौत हुई। राज्य में अब तक कुल 943 केस सामने आए हैंः स्वास्थ्य विभाग, तेलंगाना

8:19PM 22 Apr, 20
गुजरात में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए

गुजरात में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना के कुल मामले 2407 हुएः स्वास्थ्य विभाग गुजरात

8:18PM 22 Apr, 20
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 300 सक्रिय मामले

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 300 मामले सक्रिय हैं। 79 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 7037 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

7:27PM 22 Apr, 20
कोरोना की वजह से इस साल रद्द हुई अमरनाथ यात्रा

जम्मू-कश्मीर: कोरोना वायरस महामारी के कारण अमरनाथ यात्रा 2020 को रद्द कर दिया गया है।  इस साल 23 जून से 3 अगस्त तक होनी थी।

6:39PM 22 Apr, 20
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1486 नए मामले और 49 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,471 हो गई है, जिसमें 15,859 सक्रिय हैं, 3959 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 652 लोगों की मौत हो गई है।

6:38PM 22 Apr, 20
हरियाणा में कोरोना के 260 मामले- CM मनोहर लाल खट्टर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में कोरोना के 260 मामले हैं, जिनमें से 153 लोग ठीक हो गए हैं और तीन की मौत हो गई। राज्य में प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 511 टेस्ट किए गए हैं। तीन जिलों में कोई मामला नहीं।

6:35PM 22 Apr, 20
27 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

27 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये COVID19 पर होगी चर्चा

5:40PM 22 Apr, 20
कर्नाटक में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए

कर्नाटक में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए, बेंगलुरु में 2, कलबुर्गी में 5 और मैसूर में 2 मामले सामने आए। राज्य में कुल मरीज 427 हुएः स्वास्थ्य विभाग कर्नाटक

5:38PM 22 Apr, 20
नेपाल के पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कोरोना से निपटने के लिए भारत की तरफ से मेडिकल राहत सामग्री भेजने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

5:35PM 22 Apr, 20
बिहार में पांच और लोगों को पॉजिटिव पाया गया

बिहार में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले। पांच और लोगों को पॉजिटिव पाया गया। इसका साथ ही राज्य में कुल संख्या 136 हो गई है।

5:34PM 22 Apr, 20
मुंबई: भाटिया अस्पताल के एक डॉक्टर समेत 6 कर्मचारी संक्रमित

मुंबई के भाटिया अस्पताल में एक डॉक्टर समेत 6 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उनका इलाज चल रहा है।

5:33PM 22 Apr, 20
राजस्थान में आज कोरोना के 133 नए मामले

राजस्थान में आज कोरोना के 133 नए मामले मिले हैं। राज्य में कुल संख्या 1868 हो गई है। अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 328 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।

5:32PM 22 Apr, 20
गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र, हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा

गृह मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखकर हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के खिलाफ हिंसा पर रोक सुनिश्चित करने को कहा। हिंसा करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

5:29PM 22 Apr, 20
राजस्थान में 2,000 डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि पिछले बजट में सीएम की घोषणा के बाद 2,000 डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हम डेढ़ महीने में इस प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे। 735 डॉक्टरों को हाल में भर्ती किया गया है और अस्पतालों में नियु्क्त किया गया है। वहीं, 12500 जनरल नर्सिंग, मिडावाइफ और सहायक नर्स मिडवाइफ की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन कानूनी अड़चन की वजह से उनकी पोस्टिंग नहीं हो सकी थी। एडवोकेट जनरल से बात कर सीएम ने अभी ऐसे 9,000 स्टाफ की नियुक्ति को मंजूरी दी है।

5:23PM 22 Apr, 20
जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना के 27 नए मामले

जम्मू-कश्मीरः कश्मीर डिवीजन में आज कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 407 हुएः रोहित कंसल, प्रधान सचिव, जम्मू-कश्मीर सरकार

2:46PM 22 Apr, 20
पश्चिम बंगाल: हावड़ा में कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को जन्म दिया

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में कोरोना पॉजिटिव एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों का स्वास्थ्य स्थिर है। अस्पताल के निदेशक शुभाशीष मित्रा ने कहा कि गर्भवती महिला को 13 अप्रैल को फुलेश्वर क्षेत्र के संजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें घातक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। उन्होंने कहा कि हावड़ा शहर की रहने वाली महिला ने सोमवार को रात आठ बजे के आसपास बच्चे को जन्म दिया। मित्रा ने कहा कि प्रसव में कोई समस्या नहीं आई। उन्होंने कहा कि मां और बच्चा दोनों की हालत स्थिर है।

2:45PM 22 Apr, 20
असम में पिछले 7 दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं

असम सरकार के एक मंत्री ने कहा कि पिछले सात दिनों में राज्य में कोरोना का कोई मामला नहीं आया है।

2:44PM 22 Apr, 20
निजी अस्पतालों में इलाज का खर्च नहीं उठाएगी पंजाब सरकार

पंजाब के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज, जो स्वयं के उपचार के लिए निजी अस्पतालों में जाते हैं, उन्हें अस्पताल का खर्च अपनी जेब से भरना होगा। हालांकि, कोई भी निजी अस्पताल उनसे एनसीआर दिल्ली में वैध सीजीएचएस (एनसीआर दर) से अधिक चार्ज नहीं लेगा।

2:43PM 22 Apr, 20
राजस्थान सरकार पत्रकारों का कराएगी कोरोना टेस्ट

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि महाराष्ट्र और दिल्ली में कई सारे पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हमने राजस्थान में संक्रमण को रोकने के लिए पत्रकारों का परीक्षण करने का निर्णय लिया है।

2:41PM 22 Apr, 20
महाराष्ट्र में 64 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

महाराष्ट्र में 64 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 34 मुंबई से हैं। बताया जा रहा है कि इन संक्रमित पुलिसवालों में से 12 वरिष्ठ अधिकारी हैं।

2:40PM 22 Apr, 20
झारखंड में तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर रोक

झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनज़र झारखंड में सार्वजानिक जगहों पर किसी भी तरह के तंबाकू प्रदार्थ जैसे- सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा, गुटका इत्यादि का उपयोग एवं विक्रय (ऑनलाइन विक्रय सहित) को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।इसकी अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के धारा 51 से 60 एवं आईपीसी 1860 की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)