Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 21,700 पहुंची, 686 लोगों की हुई मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Live Updates:

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। अब तक इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच चुकी है। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। लॉकडाउन 2.0 के आठ दिनों में संक्रमित मरीज दोगुना हो गए हैं। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 21 हजार 700 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 686 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4325 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं।


बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

11:16PM 23 Apr, 20
दिल्ली में 128 नए संक्रमित मिले

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 128 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। इस तरह राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2376 हो गई है। अब तक इस वायरस से 50 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी है। 

11:16PM 23 Apr, 20
गुजरात में 217 नए मामले

आज गुजरात में 217 और कोरोना मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हुई हैं। राज्य में अब कुल 2624 में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 2254 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक 112 लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी है। 

11:15PM 23 Apr, 20
महाराष्ट्र में 778 नए मामले

महाराष्ट्र में आज शाम 6 बजे तक 778 नए कोरोना मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हुई। राज्य में कुल कोरोना वायरस के मामले अब 6427 हो गए हैं, जिनमें से 840 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी है। 

11:15PM 23 Apr, 20
कोरोना मुक्त हुआ त्रिपुरा

त्रिपुरा में कोरोना वायरस का दूसरे मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस तरह त्रिपुरा अब कोरोना मुक्त हो गया है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने इस बात की जानकारी दी है। 

11:14PM 23 Apr, 20
बड़ौदा में सेना के तीन जवान कोरोना संक्रमित

गुजरात के बड़ौदा में सेना के तीन जवानों को कोरोना संक्रमण हुआ। शुरुआती जांच के मुताबिक, तीनों को संक्रमण एक एटीएम बूथ के जरिए हुआ क्योंकि तीनों ने उसी दिन एक ही एटीएम से पैसे निकाले थे। उनके संपर्क में आए 28 लोगों को क्वारंटीन किया गया। 

11:13PM 23 Apr, 20
राजस्थान में आज 76 पॉजिटिव मामले मिले

राजस्थान में आज 76 पॉजिटिव मामले मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1964 हो गई है।

11:13PM 23 Apr, 20
कर्नाटकः 75 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत

कर्नाटकः एक 75 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की दक्षिण कन्नड़ के वेनलोक जिला अस्पताल में मौत हो गई। वह उच्च रक्तचाप, स्ट्रोक और निमोनिया से पीड़ित थीं: स्वास्थ्य विभाग, कर्नाटक

11:12PM 23 Apr, 20
बिहार में नौ और पॉजिटिव केस आए सामने

बिहार में नौ और पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामले 162 हो गए।

6:13PM 23 Apr, 20
नोएडा से अच्छी खबर: 54 लोग ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

कोरोना संकट के बीच नोएडा से एक अच्छी खबर आ रही है। यहां पहली बार कोरोना के ऐक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा हो गई है। इस वक्त नोएडा में कोरोना के 49 ऐक्टिव केस हैं जबकि 54 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

6:10PM 23 Apr, 20
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 18 नए केस

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 18 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 445 हो गए हैं, जिनमें 17 मौतें और 145 डिस्चार्ज शामिल हैं: स्वास्थ्य विभाग, कर्नाटक सरकार

6:09PM 23 Apr, 20
पिछले 24 घंटे में 1229 नए मामले, 34 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हो गई है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,700 हो गई है, जिसमें 16,689 सक्रिय हैं, 4325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 686 लोगों की मौत हो गई है।

6:09PM 23 Apr, 20
जम्मू-कश्मीर में आज 20 नए मामले सामने आए

जम्मू-कश्मीर में आज 20 नए केस सामने आए, जिनमें से एक जम्मू से और बाकी 19 कश्मीर से हैं। प्रदेश में कुल मामले अब बढ़कर 427 हो गए हैं, जिनमें से 57 जम्मू और 370 कश्मीर के हैं: रोहित कंसल, प्रधान सचिव (प्लानिंग)

5:14PM 23 Apr, 20
लॉकडाउन के बाद टेस्टिंग में 24 गुना बढ़ोत्तरी हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

लॉकडाउन के बाद टेस्टिंग में 24 गुना बढ़ोत्तरी हुई है जबकि नए पॉजिटिव केसों में सिर्फ 16 गुना बढ़ोत्तरी हुई हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

4:25PM 23 Apr, 20
78 जिलों में कोरोना का कोई फ्रेश केस नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

पिछले 28 दिनों में करीब 12 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई फ्रेश केस सामने नहीं आया है। इसके अलावा बीते 14 दिनों में 23 राज्यों और संघशासित प्रदेशों के 78 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई फ्रेश केस सामने नहीं आया हैः लव अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी, स्वास्थ्य मंत्रालय

4:22PM 23 Apr, 20
बीते 24 घंटे में कोरोना के 1409 पॉजिटिव केस सामने आए

बीते 24 घंटे में कोरोना के 1409 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 21,393 हो गई हैः लव अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी, स्वास्थ्य मंत्रालय

2:56PM 23 Apr, 20
कोलकाता में ईस्टर्न रेलवे अस्पताल की डॉक्टर कोरोना संक्रमित

कोलकाता में ईस्टर्न रेलवे (ईआर) की एक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं हैं। ईआर प्रवक्ता निखिल चक्रवर्ती ने आज बताया कि डॉक्टर 14 अप्रैल से छुट्टी पर थीं क्योंकि वह ठीक महसूस नहीं कर रही थीं। वह मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं।

2:56PM 23 Apr, 20
पालघर में 70 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया

महाराष्ट्र के पालघर जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 70 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर कैलाश शिंदे ने बुधवार शाम एक आदेश में कहा कि ये क्षेत्र, वसई-विरार नगरपालिका सीमा और दहानु और पालघर के कुछ तालुकाओं के अंतर्गत आते हैं।

2:55PM 23 Apr, 20
आंध्र प्रदेश में 80 नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग आंध्र प्रदेश के अनुसार आज राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 80 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 893 हो गई है। जिनमें से अब तक 141 मरीज ठीक हुए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है।

2:54PM 23 Apr, 20
राजस्थान में 49 नए मामले सामने आए

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज दोपहर दो बजे तक कोरोना के 49 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 1937 हो गई है। कुल मामलों में से 27 रोगियों की मौत हो गई है, 407 ठीक हो गए और 134 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। 

1:54PM 23 Apr, 20
दिल्ली सरकार का आदेश- स्टूडेंट्स और मजदूरों से किराया न मांगें मकान मालिक

दिल्ली सरकार ने सख्ती से आदेश दिए हैं कि मकान मालिक एक महीने तक स्टूडेंट्स और मजदूरों से किराया न मांगें। डीएम की निगरानी में चलेगा जागरूकता अभियान।

1:54PM 23 Apr, 20
केंद्रीय कर्मचारियों को झटका, नहीं मिलेगा अतिरिक्त महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों का 1 जनवरी से ड्यू अतिरिक्त डियरनेस अलाउंस और पेंशनर्स का डियरनेस रिलीफ नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा 1 जुलाई 2020 से 1 जनवरी 2021 तक डीए और डीआर का भुगतान नहीं होगाः वित्त मंत्रालय

1:53PM 23 Apr, 20
तीनों सेनाओं को रक्षा सौदा रोकने का आदेश

कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का असर अब रक्षा सौदों पर भी दिख रहा है। रक्षा मंत्रालय की ओर से तीन सेनाओं से अपने आधुनिकीकरण के लिए किए जा रहे रक्षा सौदों को फिलहाल रोकने के लिए कहा गया है।

1:35PM 23 Apr, 20
मौलान साद के फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस की टीम छापा मारने पहुंची

निजामुद्दीन मरकज के प्रमुख मौलाना साद के उत्तर प्रदेश के शामली स्थित फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम छापा मारने पहुंची है।

1:34PM 23 Apr, 20
लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने दी वित्तीय सहायता

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब गरीब कल्याण पैकेज के तहत 33 करोड़ से अधिक गरीब लोगों को 31,235 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है। साथ ही 20.05 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों को 10025 करोड़ रुपये दिए गए हैं। मंत्रालय के अनुसार लगभग 2.82 करोड़ बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को 1405 करोड़ रुपये दिए गए हैं। पीएम-किसान की पहली किस्त- 16,146 करोड़ रुपए आठ करोड़ किसानों के खाते में अंतरित कर दिए गए हैं। ईपीएफ योगदान के रूप में 68,775 प्रतिष्ठानों में 162 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए है जिससे 10.6 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

1:32PM 23 Apr, 20
पुदुचेरी विधानसभा में सीएम समेत सभी मंत्री-विधायकों का कोरोना टेस्ट

पुदुचेरी विधानसभा में आज मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, विधानसभा अध्यक्ष वीपी शिवकोलुंडू, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों का कोरोना परीक्षण किया गया।

1:31PM 23 Apr, 20
कर्नाटक में आज कोरोना के 16 नए मामले

कर्नाटक में आज कोरोना के 16 नए मामले मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल मामले 443 हो गए। अब तक 141 लोग ठीक हो चुके हैं और 17 की मौत हुई है।

1:30PM 23 Apr, 20
इंग्लैंड के करीब 250 नागरिक अपने देश रवाना

लॉकडाउन की वजह देश में फंसे इंग्लैंड के करीब 250 नागरिक आज अमृतसर एयरपोर्ट से स्वदेश रवाना हुए।

1:30PM 23 Apr, 20
बिहार: मुंगेर में 4 और कोरोना पॉजिटिव

बिहार में 4 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 60,61 और 68 वर्षीय 3 महिलाएं और 30 साल का एक युवक कोरोना संक्रमित। सभी मुंगेर के जमालपुर के सदर बाजार के रहने वाले हैं।

12:28PM 23 Apr, 20
राजस्थान में 47 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1935 हुई

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 47 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में जोधपुर में 20, जयपुर में 12, नागौर में 10, हनुमानगढ़ और कोटा में दो-दो और अजमेर में एक मामले शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 1935 हो गई है। जिनमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 344 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

12:27PM 23 Apr, 20
ICMR के मुताबिक अब तक 21,797 लोग कोरोना पॉजिटिव

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक आज सुबह नौ बजे तक 4,85,172 व्यक्तियों के कुल 5,00,542 नमूनों का परीक्षण किया गया है। जिसमें 21,797 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)