कोरोना वायरस लॉकडाउन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 9 बजे जारी करेंगे वीडियो संदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
पीएम नरेंद्र मोदी से कहना चाहते हैं अपनी बात, ऐसे करें कॉन्टैक्ट

देश में 21 दिनों का लॉकडाउन और लगातार बढ़ते कोरोना के नए मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी शुक्रवार सुबह 9 बजे वीडियो संदेश जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई पर हर पर नजर रखे हुए हैं। इस महामारी से निपटने के लिए वह लगातार राज्यों, अधिकारियों, डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स से संपर्क बनाए हुए हैं।


इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में धर्मगुरुओं का सहयोग लें। पीएम ने बताया कि अगले कुछ हफ्तों तक टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वारंटीन पर फोकस रहना चाहिए।

बता दें कि कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी अब तक 2 बार देशवासियों को संबोधित कर चुके हैं। पहली बार उन्होंने 19 मार्च को संबोधित किया था और दूसरी बार 24 मार्च को जब उन्होंने देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था। पीएम मोदी ने 24 मार्च को राष्ट्र के नाम संबोधन में कोरोना वायरस के चलते देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन करने का ऐलान किया था।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि था कि जो जहां हैं, वहीं रहें। यह लॉकडाउन आपके भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री ने लोगों से किसी भी कीमत पर घर के बाहर नहीं निकलने की सलाह दी थी। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का संकल्प जो हमने लिया था उसकी सिद्धि के लिए भारत के लोगों ने योगदान दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान जरूरी की सेवाएं जारी रहेंगी। जैसे अस्पताल, दूध, सब्जी और दवाई दुकान। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को अंधविश्वास और अफवाहों से बचने की भी सलाह दी थी।


‘सोशल डिस्टेंसिंग’ बढ़ाएं, ‘इमोशनल डिस्टेंसिंग’ कम करें : मोदी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)