कोरोना वायरस: जनता कर्फ्यू के दिन नहीं चलेंगी ट्रेनें, रेलवे ने 31 मार्च तक के लिए रद्द की 245 गाड़ियां

  • Follow Newsd Hindi On  
दिवाली और छठ पूजा पर जाना चाहते हैं घर, तो पता कर लें ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के ये नए नियम

देश में कोरोना वायरस के लगभग 236 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में एक दिन में कोरोना के 63 नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में एक दिन में सर्वाधिक मामलों का रिकॉर्ड बना है। इसका असर ट्रांसपोर्ट सर्विस पर भी दिख रहा है। वायरस की दहशत के बीच लोग घरों से निकलने से परहेज करने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। लगातार कम हो रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रेन कैंसिल कर रही है। रविवार को जनता कर्फ्यू के मद्देनज़र रेलवे ने 21 मार्च की मध्य रात्रि से 22 मार्च की रात 10 बजे तक शुरू होने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन को नहीं चलाने का फैसला किया है।

हालांकि, रेल मंत्रालय ने पहले ही दिन सात घंटे की यात्रा पूरी कर चुकी पैसेंजर ट्रेन के लिए राहत का इंतजाम किया है। ऐसी ट्रेनों के गंतव्य तक परिचालन की अनुमति होगी। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को 90 ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे ने कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 245 ट्रेनें रद्द की है।


रेल मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रविवार की सुबह 4 बजे रोका जाएगा। सुबह चार बजे से पहले अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना हो चुकी ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति दी जाएगी। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता आदि शहरों में उपनगरीय ट्रेन सेवांए भी काफी कम चलेंगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, सिर्फ न्यूनतम जरूरतों को पूरा करने के लिए ही ट्रेनें चलेंगी।

कोरोना वायरस: जनता कर्फ्यू के दिन नहीं चलेंगी ट्रेनें, रेलवे ने 31 मार्च तक के लिए रद्द की 245 गाड़ियां

इस बीच रेलवे ने अगले आदेश तक सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में कैटरिंग सेवा बंद कर दी है। स्टेशन पर फूड प्लाजा, जनआहार केंद्र और सेल किचन आदि भी बंद रहेंगे। ऑनबोर्डिंग सर्विसेज पर खाने की सेवा भी यात्रियों को नहीं मिलेगी। संभावना जताई जा रही है कि कम से कम 12 दिनों तक यह सेवा प्रभावित रह सकती है।


बता दें कि रेलवे के अलावा कई उड़ाने भी रद्द कर दी गई हैं। डीजीसीए ने कुछ समय के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों की लैंडिंग पर भी पाबंदी लगा दी है। गुरुवार को रेलवे ने कोरोना वायरस के मद्देनजर 20 मार्च से 31मार्च तक रेलवे में भीड़ कम करने के लिए 168 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। चेन्नई हवाई अड्डे पर 50 अंतरराष्ट्रीय और 34 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई थीं।


उत्तर प्रदेश: लखनऊ में बॉलीवुड सिंगर के टेस्ट में आया कोरोना वायरस पॉजिटिव

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)