Coronavirus Updates: देश में कोरोना के 1100 से ज्यादा मामले, पश्चिम बंगाल में हुई दूसरी मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
केरल में 91 साल के बुजुर्ग ने कोरोना से जीती जंग, मेडिकल स्टाफ ने भावुक होकर की विदाई

भारत में करोनो वायरस से मरने वाली संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना से सोमवार (30 मार्च) को पश्चिम बंगाल से दूसरी मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना वायरस से मरने की संख्या अब दो हो चुकी है। जबकि देश में इसकी संख्या 28 हो चुकी है।  साथ ही  महाराष्ट्र में 12 नए कोरोना वायरस के मामले आए हैं जिसके बाद राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 215 हो गई है। इसके अलावा 8 मामले मध्य प्रदेस से दर्ज किए गए हैं।

वहीं, देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 11 सौ के पार चला गया है। हालांकि बीते रविवार तक कोरोना वायरस 1024 मामले सामने आ चुके थे।


करोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे भारत में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है। साथ ही राज्य सरकार भी इससे निपटने के लिए अगल-अगल के कड़े कदम उठा रही हैं। इसके अलावा दुनियाभर में कोरोना के 7 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं और 33 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)