CSIR NET Result 2019: सीएसआईआर नेट रिजल्ट घोषित, यहाँ देखें डायरेक्ट लिंक

  • Follow Newsd Hindi On  
Tamil Nadu Board releases 10th result see scorecard here

CSIR NET परीक्षा का रिजल्ट (CSIR NET Result 2019) आज जारी  हो गया है। नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी (National Testing Agency), एनटीए ने 31 दिसंबर को जारी अपने एक नोटिस में बताया था कि काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडिस्ट्रियल रिसर्च(CSIR) यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन(UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (NET) दिसंबर 2019 का परिणाम आज घोषित कर सकती है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट (CSIR Result) आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट जारी होने के बाद यहां डायरेक्‍ट लिंक दे दिया जाएगा।

एजेंसी दो मेरिट लिस्‍ट जारी करेगी। पहली लिस्‍ट उन उम्‍मीदवारों की होगी, जिन्‍होंने जूनियर रिसर्च फेलोशिप(JRF-NET) के लिये क्‍वालिफाई किया है और दूसरी सूची में उन उम्‍मीदवारों का उल्‍लेख होगा, जिन्‍होंने लेक्‍चररशिप (LS-NET)/असिस्‍टेंट प्रोफेसर (Assistant Professorship) के लिये क्‍वालिफाई किया है। परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.nic.in/ पर जारी किया जाएगा। रिजल्‍ट देखने के लिये उम्‍मीदवारों को लॉगइन (login) करना होगा और एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करना होगा। ऐसा करते ही स्‍क्रीन पर उनका रिजल्‍ट आ जाएगा।


बता दें कि सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते असम और मेघालय में ये परीक्षा स्थगित कर दी गई थी और फिर इसे 27 दिसंबर को आयोजित किया गया था। वहीं, बाकी राज्यों में सीएसआईआर नेट (NTA CSIR NET) की परीक्षा 15 दिसंबर को ही आयोजित की गई थी। सीएसआईआर नेट परीक्षा के लिए 2 लाख 82 हजार 117 लोगों ने आवेदन किया था। वहीं, परीक्षा में 2 लाख 25 हजार 889 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

CSIR NET Result 2019 ऐसे कर सकते हैं चेक

स्टेप 1: उम्मीदवार csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें।
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब आप रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं।

CSIR NET Result 2019 डायरेक्ट लिंक

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं


CSIR UGC NET Result

ज्ञात हो कि सीएसआईआर नेट के माध्यम से जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और लेक्चरर के लिए भारतीय नागरिकों की योग्यता की जांच की जाती है। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार रासायनिक विज्ञान, वायुमंडलीय, जीव विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान आदि संबंधित क्षेत्रों में लेक्चररशिप कर सकते हैं।

JRF (NET) के लिये क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार लेक्‍चररशिप (Lectureship)/ असिस्‍टेंट प्रोफेसर (Assistant Professorship) (NET) के लिये भी योग्‍य माने जाएंगे। जबकि लेक्‍चररशिप (LS-NET)/असिस्‍टेंट प्रोफेसर (Assistant Professorship) के लिये क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को स्‍कीम और प्रोजेक्‍ट के अनुसार लेक्‍चरर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (Junior Research Fellowship) पदों पर भर्ती होगी। हालांकि वह रेगुलर JRFNET फेलोशिप के लिये योग्‍य नहीं होंगे।


UPSC Mains results 2019: UPSC सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, देखें इंटरव्यू का डेट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)