Bihar Board 12th Admit Card 2020: बिहार बोर्ड इंटर के एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से डाउनलोड करें BSEB कक्षा 12वीं के प्रवेश पत्र

  • Follow Newsd Hindi On  
BSEB, Bihar Board 10th Result 2020: जानिए कब आएगा बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपडेट

BSEB class 12 Inter admit card 2020: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( BSEB – Bihar School Education Board) ने कक्षा 12वीं / इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार bsebinteredu.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। सभी स्कूलों के प्रधान bsebinteredu.in पर जाकर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे। इसके बाद वह अपने स्कूल के स्टूडेंट्स को हस्ताक्षर व मुहर के साथ एडमिट कार्ड देंगे।

Bihar Board 12th Admit Card 2020: बिहार बोर्ड इंटर के एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से डाउनलोड करें BSEB कक्षा 12वीं के प्रवेश पत्र


बोर्ड ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक सभी शुल्क का भुगतान नहीं किया है, उन्हें छोड़कर ये एडमिट कार्ड अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए जारी कर दिए गए हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं को बिहार बोर्ड ने 23 जनवरी 2020 तक का अतिरिक्त समय दिया है, ताकि वे अपने बचे शुल्क का भुगतान कर सकें। शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वे अभ्यर्थी भी अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक 

बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का आयोजन 3 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित होगी। बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल 20 से 22 जनवरी के बीच होगा। सैद्धान्तिक परीक्षाएं 17 से 24 फरवरी के बीच होंगी। बिहार बोर्ड प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 से लेकर 5.00 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। बिहार बोर्ड इंटर से पहले बीएसईबी ने मैट्रिक के प्रैक्टिकल और फाइनल एग्जाम दोनों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

इस बार बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के लिए सैंपल पेपर भी जारी किए हैं। ये सैंपल पेपर बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल विज्ञान संकाय कुल 81.20 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। आर्ट्स संकाय में 76.53 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। कॉमर्स स्ट्रीम में 93.02 फीसदी छात्रों को कामयाबी मिली थी।



BSEB 10th, 12th Exam 2020 Schedule Released: बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2020 का कार्यक्रम जारी, यहां देखें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)