CSK vs SRH Dream11 Team Prediction IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स के बीच आज होगी टक्कर, यहां देखिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

  • Follow Newsd Hindi On  
CSK vs SRH Dream11 Team Prediction IPL 2020 see here probable 11

CSK vs SRH Dream11 Team Prediction IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमें आज आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 29वें मैच में एक- दूसरे के आमने सामने होंगी। आज का मैच महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई के लिए ये मैच बेहद काफी अहम है।

चेन्नई ने मौजूदा सीजन में अब तक 7 मैच खेले है जिसमें से उसे 5 मैच में हार मिली है। ऐसे में अगर सीएसके को अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उन्हें हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। चेन्नई को अनुभवी ओपनर शेन वॉटसन (Shane Watson)  और फाफ डु प्लेसिस से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।


चेन्नई ने पिछले मैच केदार जाधव को बाहर कर दिया था और उनकी जगह नारायण जगदीशन को चुना जिन्होंने 28 गेंदों पर 33 रन बनाए और अंबाती रायडू (40 गेंदों पर 42 रन) के साथ मिलकर पारी को संभाला लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद चेन्नई की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई।

ऐसे में सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। वहीं  धोनी भी तेजी से रन नहीं बना पाये हैं। जबकि गेंदबाजी में दीपक चाहर और जडेजा अब तक प्रभावशाली रहे हैं। ब्रावो की वापसी से टीम संतुलित जरूर दिखी है  लेकिन कर्रन, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा को और अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।

दूसरी और सनराइजर्स की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है, उसने 7 मैचों में से तीन में जीत मिली है और तालिका में पांचवें स्थान पर है। बल्लेबाजी सनराइजर्स के लिये परेशानी का सबब बनी हुई है क्योंकि हैदराबाद का मध्यक्रम लगातार नाकाम रहा है। भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर मिशेल मार्श को गंवाने के बाद सनराइजर्स की गेंदबाजी कमजोर पड़ी है।


लेग स्पिनर राशिद खान और यार्कर विशेषज्ञ टी नटराजन ने हालांकि उसकी तरफ से अच्छी गेंदबाजी की है। लेकिन संदीप शर्मा, खलील अहमद और युवा अभिषेक शर्मा ने अभी तक वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा कि कप्तान वॉर्नर को उनसे उम्मीद थी। चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद हर हाल में जीत दर्ज  करने की कोशिश करेगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing 11)

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीपन शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन।

चेन्नई सुपरकिंग्स

शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सैम कर्रन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)