Cyclone Kyarr: सुपर साइक्लोन बनेगा ‘क्यार’, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा में अलर्ट जारी

  • Follow Newsd Hindi On  
Cyclone Kyarr: सुपर साइक्लोन बनेगा 'क्यार', महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा में अलर्ट जारी

Cyclone Kyarr: महाराष्ट्र के पश्चिम दक्षिण तटीय इलाके से गुजरने वाला क्यार साइक्लोन अगले कुछ घंटों में सुपर साइक्लोन का रूप ले सकता है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के तमाम इलाकों में इस साइक्लोन से होने वाले नुकसान की आशंका के मद्देनजर अलर्ट जारी किए गए हैं। माना जा रहा है कि सुपर साइक्लोन बनने की स्थिति में क्यार के कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में असर पड़ सकता है।


मौसम विभाग के अनुसार, क्यार साइक्लोन का केंद्र फिलहाल मुंबई के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम तट से करीब 540 किमी की दूरी पर है। ओमान से क्यार साइक्लोन के केंद्र की दूरी करीब 1500 किमी के आसपास बताई जा रही है और मौसम विभाग का  कहना है कि अगले 5 दिनों में यह साइक्लोन ओमान के तटीय इलाकों तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने बताया, ‘अगले 24 घंटों में अरब सागर की स्थिति बहुत अधिक खराब हो सकती है। उत्तरी कर्नाटक के तटवर्ती इलाकों में इसका गहरा असर देखने को मिल सकता है।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)