‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने सऊदी अरब के लापता पत्रकार का अंतिम लेख छापा

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| वाशिंगटन पोस्ट ने सऊदी अरब मूल के अपने लापता पत्रकार जमाल खशोग्गी का लिखा अंतिम लेख प्रकाशित किया है, जिसमें उन्होंने संपूर्ण अरब जगत में प्रेस की आजादी के बदतर हालात के बारे में लिखा है। खशोग्गी के संपादक कारेन एतियाह ने पत्रकार के अनुवादक से यह लेख दो अक्टूबर को उनके लापता होने से एक दिन बाद प्राप्त किया था।

एतियाह ने बुधवार को कहा, “इसको प्रकाशित करने में देरी हुई, क्योंकि हमें आशा थी कि जमाल हमारे पास वापस आ जाएंगे और हम साथ मिलकर इसे संपादित करेंगे। अब मुझे स्वीकार करना होगा। यह नहीं होने जा रहा है।”


उन्होंने कहा, “खशोग्गी के अंतिम लेख का शीर्षक ‘अरब जगत को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सबसे ज्यादा जरूरत’ का समर्थन करता है, जो उनकी अधिकतर जिंदगी को अरब जगत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अनुप्राणित करता है।”

सऊदी अरब के सत्तारूढ़ प्रतिष्ठान में एक आरामदायक पद को छोड़कर वाशिंगटन बस जाने वाले पत्रकार ने अपने अंतिम लेख में एक स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय मंच की रचना का आह्वान किया है, जो प्रोपगेंडा के माध्यम से नफरत फैलाने वाली राष्ट्रवादी सरकारों के प्रभाव से अलग रहे। खशोग्गी ने वाशिंगटन में रहकर द पोस्ट में लेखों के जरिए योगदान की शुरुआत की थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)