डेजर्ट स्टॉर्म रैली : दूसरे दिन अभिषेक, मेटगे को बढ़त

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीकानेर, 9 मई (आईएएनएस)| मौजूदा विजेता अभिषेक मिश्रा ने अपने अनुभव का परिचय देते हुए डेजर्ट स्टॉर्म रैली के दूसरे दिन गुरुवार का अंत अपनी श्रेणी में बढ़त के साथ किया।

 द टीम स्पार्कीज गैरेज के इस रेसर ने एक्स्ट्रीम कैटेगरी में अपने सह-चालक श्रीकांत गौड़ा के साथ मिलकर पहले दिन का अंत शीर्ष स्थान के साथ करने वाले सनी सिद्धू को पीछे छोड़ दिया और कुल 03:22:46 घंटे के समय के साथ आगे निकल गए।


महिंद्रा एडवेंचर टीम के सिद्धू अपने सह-चालक अश्विन नाइक के साथ पहले दिन दमदार फॉर्म में थे लेकिन दूसरे दिन गर्मी के कारण उनकी कार और उनको काफी परेशनी हुई और एसएस-4 के बाद उन्हें दिक्कत होने लगी।

उनकी टीम के गौरव गिल और उनके सह-चालक मूसा शरीफ ने दूसरे दिन की शुरुआत चौथे स्थान के साथ की थी। दूसरे दिन गौरव को दिक्कतें तो हुईं लेकिन वह अपने दम पर दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने एसएस-4 में 01:10:11 का रिकार्ड समय निकाला। उन्होंने कुल 03:25:46 घंटे का समय लिया। सम्राट यादव अपने सह-चालक कुणाल कश्यप के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

टीवीएस रेसिंग के फ्रांस के एड्रियान मेटगे ने मोटो कैटेगरी में अपना वर्चस्व दिखाया और 02:03:34 के घंटे का कुल समय निकाल पहले स्थान पर कब्जा जमाया। दूसरे स्थान पर हीरो मोटरस्पोर्ट के भारत के स्टार बाइकर सीएस संतोष रहे। संतोष ने 02:11:20 घंटे का समय निकाला।


एनड्यूरे कैटेगरी में अंकुर चौहान ने अपने सह-चालक प्रकाश एम के साथ मिलकर दूसरे दिन का अंत पहले स्थान के साथ किया। आठ चरणों के बाद वह 13 मिनट 38 सेकेंड की पेनाल्टी के साथ पहला स्थान हासिल करने में सफल रहे। दूसरे स्थान पर दीपक सचदेवा (सह-चालक जापजोत सिंह ढिंगरा) और कप्तान अभिलाष सिंह ( सह-चालक आशीष अग्रवाल) रहे।

मोटो कैटेगरी में आठ प्रतिस्पर्धी और एक्स्ट्रीम कैटेगरी में चार प्रतिस्पर्धी रेगिस्तान की गर्मी के सामने ठंड़े पड़ गए।

जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे संजय अग्रवाल (सह-चालक स्मिथा एन) की मारूति विटारा शुरुआत के बाद गर्मी और कुछ तकनीकी खराबी के कारण ज्यादा दूर तक नहीं जा सकी।

41 किलोमीटर की एसएस-1 मोटो और एक्स्ट्रीम कैटेगरी की शुरुआत नूरसार गांव से हुई थी। एसएस-2 में 46 किलोमीटर रेस की शुरुआत राजासार गांव से हुई थी। एक्स्ट्रीम स्टेज के चालकों ने रात की स्टेज में भी हिस्सा लिया और केलान गांव से 41 किलोमीटर की दूरी तय की।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)