एएफसी कप : मिनर्वा पंजाब की टीम घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)| आई-लीग क्लब मिनर्वा पंजाब की टीम एएफसी कप-2019 के बाकी बचे अपने घरेलू मैच गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एटलेटिक स्टेडियम में खेलेगी।

 ‘गोल डॉट कॉम’ के अनुसार, गुवाहाटी में मुकाबले खेलने के लिए मिनर्वा को असम सरकार और एएफसी ने मंजूरी दे दी है। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी भी इसी मैदान पर अपने घरेलू मुकाबले खेलती है।


मिनर्वा के मालिक रंजीत बजाज ने कहा, “मिनर्वा को गुवाहाटी में बाकी मैचों की मेजबानी करने की अनुमति दे दी गई है। मैं एएफसी द्वारा अनुमोदित इंदिरा गांधी स्टेडियम की सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति देने के लिए असम सरकार और असम के खेल प्राधिकरण का बहुत आभारी हूं। चूंकि स्टेडियम एएफसी द्वारा मान्यता प्राप्त है इसलिए मैचों की मेजबानी करने में किसी बड़ी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर हमें कुछ बदलाव करने की आवश्यकता भी पड़ी, तो वह बहुत छोटी होंगी।”

आई-लीग के पिछले सीजन में मिनर्वा की टीम 10वें पायदान पर रही थी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)