दिल्ली: AIIMS में दो मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए, अस्पताल के 60 कर्मी होम क्वारंटाइन

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: AIIMS में भर्ती कोरोना संक्रमित पत्रकार ने चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

दिल्ली एम्स (AIIMS) के 2 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद अस्पताल के 60 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही एम्स में अब मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव की संख्या 5 हो गयी है। इससे पहले दिल्ली एम्स के गैस्ट्रो विभाग के डॉक्टरों और नर्सों समेत करीब 40 चिकित्साकर्मियों को, उनके साथ काम कर रहे 30 वर्षीय एक पुरुष नर्स के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद आइसोलेशन में जाने को कहा गया है। नर्स के संक्रमित होने का पता चलते ही उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की गई और इसके तहत 40 स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही वार्ड के कुछ मरीजों की भी संक्रमण के लिये जांच की गई।

वहीं, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल (Hindurao Hospital) की एक नर्स के कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद इस अस्पताल को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सैनिटाइजेशन होने तक अस्पताल सील रहेगा। जानकारी के मुताबिक, संक्रमित नर्स पिछले 2 हफ्ते से अस्पताल में अलग-अलग जगह पर काम कर रही थी।


बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 111 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2625 हो गई है। दिल्ली में कोरोना से अभी तक 54 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें से एक रोगी की मृत्यु शनिवार को हुई है। दिल्ली में कोरोना के 869 रोगी अभी तक ठीक भी हो चुके हैं। इनमें से 12 रोगियों को शनिवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिली है। शहर में कुल 1702 कोरोना के एक्टिव रोगी हैं। वहीं कोरोना हाटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर अब 95 हो गई है।


दिल्ली : अब अलीपुर थाने में हवलदार मिला कोरोना पॉजिटिव, 11 अन्य भी हुए क्वारंटाइन


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)